GFMS PORTAL पर अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने के संबंध में नोटिस - Employees news MP

हरियाणा सरकार ने अतिथि विद्वानों को स्थाई नियुक्ति देने का ऐतिहासिक फैसला ले लिया है परंतु मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक हर हफ्ते हर महीने हर साल दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि मोहन सरकार का तो मध्य प्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों की तरफ कोई ध्यान ही नहीं है। अतिथि शिक्षकों की ठोकर के क्रम में आज फिर GFMS PORTAL अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने के संबंध में NOTICE जारी किया गया है।  

GFMS PORTAL ATITHI SHIKSHAK NOTICE FOR RELIEVING

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पत्र क्रमांक 244 द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2024 को जीएफएमएस पोर्टल पर पूर्व से कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीज करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिले, मध्य प्रदेश को निर्देशित किया गया है कि शालाओं में रिक्त पदों के विरुद्ध शैक्षणिक समस्या हेतु अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।  वर्तमान में नईभर्ती से शिक्षकों की पद स्थापना की गई है तथा उच्च पद प्रभार से भी शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। अतः स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद उपलब्ध न होने पर संबंधित विषय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को रिलीव किया जाना होगा, इस संदर्भ में एक ही विषय में एक से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा रिक्त पद एक ही है तो एक अतिथि शिक्षक को रिलीव  करने हेतु कार्यवाही की जाए।

GFMS ATITHI SHIKSAHK RELIEVING INSTRUCTIONS 

1.यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं तथा दोनों विगत वर्ष भी कार्यरत थे, तो वर्तमान स्कोरकार्ड के आधार पर जिसके स्कोर कार्ड में कम अंक है, उसे हटाया जाए।
2.यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा विगत वर्ष से तथा एक इस वर्ष में कार्यरत है तो, इस वर्ष से कार्यरत को हटाया जाए।
3.यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा दोनों इसी वर्ष से कार्यरत हैं तो, स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट क्रम में कम अंक वाले अतिथि को हटाया जाएगा।

GFMS GUEST FACULTY NEW NOTICE PDF DOWNLOAD

जीएफएमएस पोर्टल पर पूर्व से कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीज करने के संबंध में जारी नोटिस को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर GFMS PORTAL पर जारी नोटिस डिस्प्ले हो जाएगा जिसे आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!