Google Chrome यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, AI-powered features मिलने वाले हैं

उन सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है जो Google Chrome पर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी सर्च करते हैं। अब उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर से लेस कुछ नए फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल क्रोम के इस नए एडिशन को ChromeOS M130 नाम दिया गया है। 

ChromeOS Focus feature 

यह एक ऐसा फीचर है जो आपको आपके सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने में मदद करेगा। आपको डिस्टर्ब नहीं होने देगा। Google द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Focus फीचर के माध्यम से आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि किसी सब्जेक्ट पर आपको कितनी देर तक फोकस करना है। उतनी देर तक यह फीचर आपको किसी भी प्रकार से डिस्टर्ब नहीं होने देगा। आप चाहे तो इसी फीचर के तहत DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब को इनेबल और डिसएबल कर सकते हैं। इस प्रकार आप जब तक चाहे तब तक अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं। नया Google Tasks बना सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। यह फीचर आपको Quick Settings के अंदर मिलेगा। 

New AI-powered Recorder app

यह बड़ा ही मजेदार और उपयोगी फीचर है। इसके माध्यम से आप रिकॉर्ड किए गए कंटेंट का ट्रांस्क्रिप्शन तैयार कर सकते हैं। यदि एक मीटिंग, कॉन्फ्रेंस या पॉडकास्ट में एक से अधिक लोग है तो वक्ताओं की पहचान कर सकते हैं। उनके लेबल बना सकते हैं। यहां तक कि यदि आप चाहते हैं कि रिकॉर्ड किए गए टोटल कंटेंट की समरी मिल जाए तो, यह काम भी पलक झपकते ही हो जाएगा। इस फीचर में स्पीच टू टेक्स्ट और कंटेंट के लिए टाइटल के सुझाव भी मिलते हैं। कुल मिलाकर सारी झंझट खत्म। आपके बस क्लिक-क्लिक करना है। 

Appearance effects

वीडियो कॉल या वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपीरियंस इफेक्ट, आपके इवेंट को मजेदार बना देते हैं। क्या फीचर भी आने वाला है। सबसे पहले ChromeBook Plus वालों को दिया जाएगा और उसके बाद सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। 

Better brightness controls

यह फीचर आपका डिवाइस की ब्राइटनेस को कंट्रोल करेगा। आप अपनी आंखों के लिए जो भी ब्राइटनेस एक बार सेट कर देंगे, यह फीचर अंधेरे और रोशनी की स्थिति में इस ब्राइटनेस को बरकरार बनाए रखेगा। इसके कारण आपकी आंखों को परेशानी नहीं होगी और आपकी डिवाइस की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!