GWALIOR-BINA, GUNA-ASHOKNAGAR से KOTA के लिए EXAM स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने परीक्षा के समय अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर एवं बीना  स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

KOTA-GWALIOR परीक्षा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09801 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 25 नवंबर 2024 को कोटा स्टेशन से रात्रि 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.05 बजे रुठियाई, 00.30 बजे गुना, 01.30 बजे अशोकनगर, 03.40 बजे बीना पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 26 नवंबर 2024 को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बीना , 19.45 बजे अशोकनगर, 21.05 बजे गुना, 21.50 बजे रुठियाई पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले  दिन 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी। 

GWALIOR-KOTA परीक्षा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09803 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 27 नवंबर 2024 को कोटा स्टेशन से रात्रि 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.05 बजे रुठियाई , 00.30 बजे गुना, 01.30 बजे अशोकनगर, 03.40 बजे बीना पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 28 नवंबर 2024 को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बीना , 19.45 बजे अशोकनगर, 21.05 बजे गुना, 21.50 बजे रुठियाई पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले  दिन 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी। 

ग्वालियर कोटा ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

यह ट्रेनें बारां, छबड़ा गूगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि परीक्षा विशेष ट्रेनें छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस (NTES), 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!