GWALIOR NEWS - अच्छी बारिश के बावजूद शहर में जल संकट, वाटर सप्लाई में वन डे ब्रेक शुरू

ग्वालियर में इस बार अच्छी बारिश हुई है। तिघरा बांध भी फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया था। इसके बावजूद ग्वालियर शहर में जल संकट शुरू हो गया है। तिगरा डैम में पर्याप्त पानी नहीं है। इसलिए वाटर सप्लाई में वनडे ब्रेक का फैसला लिया गया है। अब पूरे शहर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा। 

जून 2024 को तिघरा बांध का वाटर लेवल 721 फीट तक पहुंच गया था

ग्वालियर नगर निगम वालों का कहना है कि, यदि अभी से पानी की बचत करके चलेंगे तो मैं और जून में इसी प्रकार एक दिन छोड़कर नियमित रूप से वाटर सप्लाई होती रहेगी। इंजीनियर का कहना है कि तिगरा डैम में अभी इतना पानी है कि, यदि एक दिन छोड़कर सप्लाई किया गया तो अगस्त तक वाटर सप्लाई की जा सकती है। जून 2024 में जब तिघरा में पानी 721 फीट तक पहुंच गया था, तब उसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इसके चलते शहर को एक बार फिर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज पहले दिन 58 पानी की टंकियों से 36 वार्डों के विभिन्न मोहल्ले-कॉलोनियों में सप्लाई की गई है। इसमें पांच स्थानों पर डायरेक्ट पानी सप्लाई भी शामिल है। दूसरे दिन 56 पानी की टंकियों से सप्लाई होगी। 

पहले दिन ग्वालियर के इन इलाकों में वाटर सप्लाई होगी

रक्कास टैंक, सागर ताल डायरेक्ट सप्लाई, लक्ष्मीबाई कालोनी, लक्ष्मण तलैया, शिंदे की छावनी क्षेत्र खल्लासीपुरा में डायरेक्ट, दाल बाजार-लोहिया बाजार-नया बाजार और ओल्ड हाईकोर्ट क्षेत्र में डायरेक्ट सप्लाई, बीएसएफ कालोनी टंकी, शताब्दीपुरम टंकी, पिंटो पार्क टंकी, महाराजपुरा पहाड़ी, महाराजा काम्पलेक्स डीडी नगर, डीडी नगर के सेक्टर-1, सेक्टर-जी की टंकी, रेलवे कालोनी, एमिटी पहाड़ी, जड़ेरूआ पानी की टंकी, कुंज विहार, अमलताश कालोनी, शिव कालोनी, नारायण विहार, थाटीपुर बजरिया, शारदा विहार, कर्मचारी आवास कालोनी, दर्पण कालोनी, डाइट, तुलसी नगर, न्यू कलेक्ट्रेट, आरकेबीएम, हुरावली, गुप्तेश्वर पहाड़ी, हनुमान पहाड़ी पुरानी टंकी, हेम सिंह की परेड, समाधिया कॉलोनी, गुड़ी पाएगा, जवाहर कालोनी, सिकंदर कंपू, डांग वाले बाबा, अवाड़ापुरा पार्क, अवाड़पुरा पहाड़ी टंकी से क्षेत्रों सप्लाई की गई है।

दूसरे दिन ग्वालियर के इन इलाकों में वाटर सप्लाई होगी

ट्रांसपोर्ट नगर लक्ष्मीपुरम, रक्कास टैंक, इस्लामपुरा, शंकरपुर, हीरा भूमिया- 1, हीरा भूमिया-2, माता मंदिर, सत्यनारायण की टेकरी, विनय नगर सेक्टर-3 और 4, 12 बीघा मोहित गार्डन, 24 बीघा चंदन नगर, इंद्रा कालोनी, आनंद नगर ए और बी ब्लॉक की टंकी, जगनापुरा, पीएचई कालोनी, झलकारी बाई, कोटेश्वर टैंक, एवीएम कॉन्वेंट स्कूल किलागेट, तानसेन नगर, नूरगंज, रेशम मिल, कांच मिल, साकेत नगर, गांधी नगर, द्वारकापुरी, हुजरात कोतवाली, जेएएच अस्पताल, मांढरे की माता संपवै, आम खो पानी की टंकी, मुड़िया पहाड़, इंदरगंज, पंचवटी वस्त्र नगर, चेतकपुरी, माधव नगर, मानसिंह कालेज, गड्ढेवाला मोहल्ला, कृष्णा पहाड़ी मोतीझील, गोला का मंदिर, न्यू शांति नगर, निंबा जी की खो, गोरखी न्यू, गोरखी पुरानी, गजराराजा टैंक, संजय नगर, राजा गैस गोदाम, ब्रिगेड लक्कड़खाना, हाथी खाना, पंचमुखी हनुमान संपवेल आदि शामिल है।

कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता का बयान

इस मामले में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता का कहना है कि बारिश के मौसम में तय हुआ था कि 15 नवंबर तक रोज पानी देंगे। उसके बाद एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई होगी। 1 मई से फिर पानी की नियमित सप्लाई करेंगे। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!