मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज हीरा थाना क्षेत्र में रानू और भानु तोमर ने जींस और शर्ट के लिए एक दुकानदार और उसके साथी को गोली मार दी। रानू और भानू के साथ दो लड़के और भी थे। पुलिस का कहना है रानू और भानू का पुराना क्राइम रिकॉर्ड है। उनके साथ जो दो लड़के थे, दोनों की पहचान की जा रही है। सबकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ग्वालियर के हजीरा में सनी भदौरिया और मंथन राजावत को गोली मारी
ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी सनी भदौरिया (उम्र 23 वर्ष), एक युवा व्यवसाय है। उनकी नाका पुलिया के पास राधे गारमेंट्स नाम से कपड़े की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दुकान पर चार-पांच बदमाश युवक कपड़े लेने पहुंचे। कपड़े पसंद आने पर व्यापारी सनी भदौरिया ने कपड़े पैक करके दे दिए थे लेकिन, वे कपड़े लेकर बिना पैसे दिए दुकान से जाने लगे। इस व्यापारी ने अपने दोस्त मंथन राजावत को फोन लगाकर पूरी बात बताई और मंथन को अपनी दुकान पर बुला लिया था। दुकानदार सनी भदोरिया ने बदमाशों से अपने कपड़ों के लिए पैसों की मांग की। बदमाशों ने मना कर दिया। इसके बाद विवाद शुरू हो गया और बदमाशों ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग में दुकानदार सनी भदोरिया का दोस्त मंथन राजावत घायल हो गया। उसके चचेरे भाई पंकज राजावत ने पत्रकारों को बताया कि कपड़ों के रुपए देने के लिए कहा तो बदमाश गाली-गलौज कर झगड़ा करने लगे। इस बीच उन्होंने पिस्तौल निकाल कर तीन से चार फायर कर दिए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर लिए। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों का नाम रानू तोमर और भानु तोमर है। उनके साथ दो अन्य बदमाश भी थे। जिनकी पहचान बाकी है। पुलिस सभी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।