Instagram के टीनएजर्स यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, बड़े काम का फीचर आने वाला है - Tech News

Bhopal Samachar
पॉलिटिकल कंटेंट के कारण फेसबुक का मूल उद्देश्य गुम हो गया और व्हाट्सएप भी तनाव पैदा करता है परंतु Meta नेट डिसाइड किया है कि वह अपने Instagram पर पॉलिटिकल कचरा टिकने नहीं देगा। Teenagers की मर्जी के बिना उन्हें कोई कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा। इसलिए इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है। इस फीचर की मदद से 18 साल से कम उम्र के इंस्टाग्राम यूजर्स यह डिसाइड कर पाएंगे कि उन्हें उनके इंस्टाग्राम पर क्या दिखाई जाए। 

Instagram Content Recommendations

Instagram के इस नए फीचर के तहत यूजर्स खुद Content Recommendations Reset कर सकेंगे। बताया गया कि यह फीचर इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया के लिए एक साथ रोल आउट किया जाएगा और इंस्टाग्राम के Explore, Reels, और Feed पेजों पर प्रभावी होगा। इंस्टाग्राम की ओर से बताया गया है कि रिकमेंडेशन रिसेट करते समय आप अपने द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट की समीक्षा कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स को हटा भी सकते हैं। आपके इंटरेक्शन के आधार पर आपके इंस्टाग्राम के रिकमेंडेशंस, पर्सनलाइज हो जाएंगे। 

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इंस्टाग्राम में इस प्रकार का टूल पहले से मौजूद है। यह एक्सप्लोर पेज पर मिलता है। यहां पर "Interested" बटन के माध्यम से आप अपनी पसंद इंस्टाग्राम को बताते हैं। फिर इसके आधार पर ही इंस्टाग्राम आपको कंटेंट प्रस्तुत करना शुरू कर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले पॉलिटिकल कंटेंट को लिमिटेड कर दिया गया था। यह बात नेताओं को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने इस फैसले के लिए इंस्टाग्राम का विरोध भी किया था। 

Teen Instagram Accounts कितने सुरक्षित हैं

  1. सितंबर 2024 में Instagram Teen Accounts लॉन्च किए गए थे। 
  2. इंस्टाग्राम पर टीन अकाउंट्स को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट के रूप में क्लासिफाई किया गया है। 
  3. टीन यूजर्स को तब तक मैसेज नहीं किया जा सकता जब तक कि वह कनेक्ट ना हो जाए। 
  4. टीन यूजर्स को कोई भी दूसरा व्यक्ति Tag या Mention नहीं कर सकता। 
  5. टीन यूजर्स को हिंसा घटनाएं या फिर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के प्रमोशंस नहीं दिखाए जाएंगे, यदि वह देखना भी चाहे तो उनकी पहुंच को सीमित किया गया है। 
  6. टीन यूजर्स के अकाउंट में टाइम लिमिट रिमाइंडर जोड़ा गया है, ताकि उन्हें पता चल सके कि इंस्टाग्राम से बाहर निकलने का समय आ गया है। 
  7. Instagram Teen Accounts में Sleep Mode-Enabled Features भी जोड़ा गया। इस फीचर के इनेबल हो जाने पर इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन उन्हें डिस्टर्ब नहीं करेंगे।
  8. Instagram Teen Accounts में पेरेंट्स को यह परमिशन दी गई है कि वह अपने बच्चों के अकाउंट की सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!