MANIT and AIIMS BHOPAL द्वारा JOINT PhD में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल (MANIT BHOPAL) एवं AIIMS (ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES,BHOPAL) ने PHD में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। मैनिट और एम्स द्वारा JOINT PhD के लिए यह प्रोस्पेक्टस, विंटर सेशन जनवरी 2025 में एडमिशन के लिए जारी किया गया है।

MANIT Important Dates FOR PHD ADMISSION 2025 Tentative Schedule

आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट -17 दिसंबर 2024
रिटन टेस्ट और इंटरव्यू की डेट -26 दिसंबर 2024 (रिटन टेस्ट का वेटेज 70% होगा और इंटरव्यू का वेटेज 30% होगा)
रिजल्ट डिक्लेरेशन डेट -31 दिसंबर 2024
एडमिशन डेट -03 जनवरी 2025
कोर्स स्टार्ट डेट- इंस्टिट्यूट के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार
MANIT List of Essential Documents for PhD Admission 2025
(i) If applicants have applied for multiple departments, the priority list of the
choice of department duly signed must be submitted on a plane paper.
(ii) 10th Class Marksheet
(iii) 12th Class Marksheet
(iv) Graduation Marksheets (All semesters)
(v) Graduation Degree Certificate
(vi) Post Graduation Marksheets (All semesters)
(vii) Post Graduation Degree Certificate / Completion Certificate
(viii) GATE score card / NET qualified certificate & score card for required category
(ix) Experience Certificate (if applicable)
(x) NOC from employer if employed
(xi) Publication details, if applicable
(xii) Copy of Fee Payment Receipt.
(xiii) Any other relevant documents 

MANIT PhD ADMISSION Address for Communication

एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स (सेल्फ अटेस्टेड) और FESS डिटेल के साथ नीचे दिए गए एड्रेस पर पर जमा करना है:-
Assistant Registrar (Academic)
Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT),
Near Link Road No. 03,
Bhopal (MP) – 462 003
Contact No. - 0755-4051055, 0755-4051056

MANIT PHD ADMISSION 2024 -25 PDF DOWNLOAD LINK  

मैनिट और एम्स द्वारा JOINT PHD के लिए यह प्रोस्पेक्टस, विंटर सेशन जनवरी 2025 में एडमिशन के लिए जारी किया गया है। PhD ऐडमिशन प्रोस्पेक्टस को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध PROSPECTUS ओपन हो जाएगा। टोटल 15 पेज की पीडीएफ फाइल है, ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!