मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल से लेकर सभी प्रकार की स्कूल और उच्च शिक्षा के तहत आयोजित होने वाली सर्टिफिकेट, डिप्लोमा अथवा डिग्री परीक्षा और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल से लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर तक सभी प्रकार की चयन परीक्षाओं एवं प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक करने वालों की, नकल करवाने वालों की, अथवा परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों की सजा बढ़ा दी गई है। प्रपोजल रेडी है, कैबिनेट में एक्सेप्ट होने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा और मंजूरी के बाद कानून बदल जाएगा।
मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम में संशोधन
मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है। इस कानून के दायरे में माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन मंडल की सभी परीक्षाएं आएंगी। बताया जा रहा है कि अभी तक इस कानून में अनुचित साधन के प्रयोग यानी नकल करने पर तीन साल की जेल और पांच हजार रुपये तक के जुर्माने की सजा थी। प्रश्नपत्रों को लीक करने, उन्हें वायरल करने, सामूहिक नकल करवाने अथवा परीक्षा की गोपनीयता भंग करने जैसे अपराधों में भी जेल और जुर्माने के प्रावधान एक जैसे हैं, लेकिन अब सजा कड़ी होगी। इसके लिए अधिकारियों ने केंद्र सरकार के कानून सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 को भी आधार बनाया है। संशोधन पारित होकर कानून बना तो नकल, सामूहिक नकल, पेपर लीक और परीक्षा की गोपनीयता भंग जैसे अपराधों में 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये तक का भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में हुए पेपर लीक और सामूहिक नकल की घटनाओं से सबक लेते हुए कानून में संशोधन किया जा रहा है। कोशिश है कि ऐसा करने वालों के मन में सजा का डर बैठे। दो साल पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं के 16 विषयों के प्रश्नपत्र वायरल हो चुके हैं। वहीं व्यापमं और लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक और सामूहिक नकल की कई घटनाओं पर विवाद रहा है।
परीक्षा का खर्च नकल माफिया से वसूला जाएगा
प्रस्तावित कानून में फर्जी प्रश्नपत्र बांटना, फर्जी सेवायोजन वेबसाइट बनाने को भी अपराध बताया गया है। इस तरह के फर्जीवाड़े से अगर परीक्षा टलती है तो उस पर पड़ने वाला वित्तीय भार ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों, नकल माफिया या सॉल्वर गिरोह से वसूला जाएगा। परीक्षा में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों और सेवा प्रदाताओं को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इसकी वसूली राजस्व बकाये की तरह होगी। इसमें कुर्की का विकल्प भी शामिल है।
केंद्र अध्यक्ष के पास भी मोबाइल मिला तो 10 साल जेल की सजा
मौजूदा कानून में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल, कैलकुलेटर समेत कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है। केंद्र पर प्रबंधन और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को मोबाइल ले जाने और इस्तेमाल करने से छूट मिली हुई है। बताया जा रहा है कि नए कानून में केंद्र अध्यक्ष का भी मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित होगा। ऐसा किया तो उन्हें भी 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माने की सजा भुगतनी होगी। इस प्रधान के पीछे प्रश्नपत्रों की फोटो खींचकर इंटरनेट के माध्यम से वायरल करने की प्रवृत्ति बताई जा रही है।
समाचार की पुष्टि
डॉ. संजय गोयल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि, परीक्षाओं की गड़बड़ी रोकने के लिए वर्तमान प्रावधान को और प्रभावी बनाने के लिए संशोधन प्रस्तावित है। हमारा प्रयास है कि विधानसभा के आगामी सत्र में इसे प्रस्तुत कर दिया जाए।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।