छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले में आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस ऑफिसर श्री टामन सिंह सोनवानी के साथ श्रवण गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है। श्रवण गोयल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के रहने वाले हैं। इनका परिवार अभी भी कोलारस शहर में ही रहता है। सीबीआई ने श्रवण गोयल को रिमांड पर लिया है। छत्तीसगढ़ में छुपी खबरों के अनुसार श्रवण गोयल मध्यस्थ का काम कर रहे थे। उन्होंने करीब 150 अयोग्य उम्मीदवारों को, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित करवाया।
CGPSC SCAM में गिरफ्तार श्रवण गोयल कौन है
श्रवण गोयल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित कंपनी बजरंग पावर के मालिक हैं। श्रवण गोयल कारोबारी होने के अलावा राजनीति में भी अच्छा दखल रखते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं से उनके घनिष्ठ मित्रता बताई जाती है। भूपेश बघेल सरकार के समय उन्होंने काफी पैसा कमाया और कई पावरफुल ब्यूरोक्रेट्स के नजदीक पहुंच गए। भूपेश बघेल सरकार के दौरान ही श्रवण गोयल, पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के संपर्क में आए थे।
रायपुर वाले श्रवण गोयल का शिवपुरी से क्या कनेक्शन है
श्रवण गोयल मूल रूप से शिवपुरी जिले के कोलारस शहर के रहने वाले हैं। कोलारस में उनके पिता की किराने की दुकान थी। श्रवण गोयल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगे। सन 2000 में जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ तो रायपुर चले गए, लेकिन उनका परिवार अभी भी कोलारस में रहता है। वह पुरानी किराने की दुकान आज भी है। अब उनका भाई संभालता है। CGPSC 2021 राज्य सेवा परीक्षा में जब उनके बेटे शशांक और बहू भूमिका का चयन हुआ तो कोलारस में बड़ा जश्न मनाया गया था। पत्रकारों को बुलाकर उनकी सफलता की कहानी प्रकाशित और प्रसारित करवाई गई थी।
बेटा बहू को डिप्टी कलेक्टर बनवाने के लिए भी रिश्वत दी थी
छत्तीसगढ़ मीडिया के अनुसार सीबीआई ने श्रवण गोयल को पीएससी चेयरमैन सोनवानी के दलाल के रूप में गिरफ्तार किया है परंतु खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि, श्रवण गोयल ने अपने बेटा और बहू को डिप्टी कलेक्टर बनवाने के लिए पीएससी चेयरमैन सोनवानी को 45 लाख रुपए रिश्वत दी थी। सोनवानी की पत्नी एक एनजीओ की संचालक है। रिश्वत के 45 लाख रुपए श्रवण गर्ग की कंपनी से सोनवानी की पत्नी के एनजीओ के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे।
Shravan Kumar Goyal Director at SHRI BAJRANG POWER AND ISPAT LIMITED
श्रवण कुमार गोयल श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड कंपनी के एकमात्र Whole-time director है। इस कंपनी में टोटल 12 डायरेक्टर है। NARENDRA GOEL इस कंपनी के Managing Director हैं।ASHUTOSH GOEL CEO, SANDEEP GOEL CFO, ANAND GOEL Director, RAJENDRA GOEL Director, इस प्रकार कंपनी के 12 डायरेक्टर में से 6 गोयल परिवार से हैं। और कंपनी के सभी प्रमुख पदों पर गोयल परिवार के सदस्य विराजमान है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर बोर्ड मेंबर की लिस्ट में श्रवण कुमार गर्ग का नाम नहीं है। जबकि BOARD OF DIRECTORS SBPIL लिस्ट में लिखा हुआ है कि, Shravan Kumar Goyal, aged 53 years is the Whole - Time Director of our company. He has a Bachelors degree in Electrical Engineering. He has been a director in our Company since October 1, 2006. He looks after pre-feasibility studies and monitoring of upcoming projects, liaising with Government and private agencies and related activities. श्रवण कुमार गोयल की गिरफ्तारी के बाद कंपनी मैनेजमेंट की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।
CGPSC 2021 में कितने रिश्तेदार
- आयोग के सचिव व सेवानिवृत्त आइएएस जीवन किशोर ध्रुव के रिश्तेदार सुमित ध्रुव डिप्टी कलेक्टर।
- पीएससी के सहायक नियंत्रक ललित गनवीर की बहू का चयन हुआ है।
- राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलको की बेटी नेहा खलको और उनके बेटे निखिल खलको डिप्टी कलेक्टर।
- बस्तर नक्सल आपरेशन के डीआईजी ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव डिप्टी कलेक्टर।
- कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर।
- अनन्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर के पिता भी कांग्रेस पार्टी की नेता है।
- CGPSC 2021 की टॉपर प्रज्ञा नायक और उनके भाई प्रखर नायक को कांग्रेस नेता के ओएसडी का रिश्तेदार बताया गया है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।