लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने गुना में छापामार कार्रवाई करते हुए प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना एवं उनके सहायक को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने एक ठेकेदार से कुआं खोदने के लिए NOC के बदले 41000 रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत से नहीं रिश्वत की राशि बढ़ाने से ठेकेदार नाराज हो गया था
फरियादी ऋषिकेश सेन ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता हैं। वर्तमान में उनका काम गुना विकासखंड में चल रहा है। उन्हें कुछ बोर खोदने का काम मिला था, इसके लिए खनिज विभाग से अनुमति लेनी होती है।इसके एवज में प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना ने उनसे पैसों की मांग की। ऋषिकेश ने बताया कि शुरुआत में उसने अधिकारी को 16 हजार रुपए दे भी दिए थे। इसके बाद भी लगातार और पैसों की मांग की जा रही थी। इसके बाद परेशान होकर ऋषिकेश सेन ने लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की।
गुना के ठेकेदारों ने खनिज अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
SP ने इस मामले की जांच एक अधिकारी को सौंपी, उन्होंने पूरे मामले को तस्दीक की और शुक्रवार को ऋषिकेश सेन 41 हजार रुपए लेकर खनिज अधिकारी को देने पहुंचे। उन्होंने पैसे खनिज अधिकारी के सहायक ग्रेड 3 दीपक भार्गव को दिया। जैसे ही उन्होंने पैसे दिया, पहले से ही तैयार लोकायुक्त को टीम ने उन्हें पकड़ लिया। रिश्वत के 41 हजार रुपए दीपक भार्गव के पास से बरामद किए है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ठेकेदार खनिज कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने खनिज अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। लोकायुक्त की टीम दोनों को अपने साथ ले गई।
विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।