माधवराव सिंधिया की मूर्ति के गले में फंदा बांधकर क्रेन से लटकाया गया - MP NEWS VIDEO

मध्य प्रदेश में एक छोटी सी घटना बड़ा बवाल बन गई है। भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की मूर्ति की दिन के समय शिफ्टिंग की गई। सिर्फ इतना ही नहीं सबके सामने मूर्ति के गले में फंदा बांधा गया और क्रेन से लटका कर मूर्ति को यहां से वहां शिफ्ट किया गया।

माधवराव सिंधिया का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ

यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी शहर का है। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति को शिफ्ट किया जाना था। इसके लिए क्रेन मंगवाई गई। मूर्ति के गले में फैंसी जैसा फंदा लगाया गया। फंदे को क्रेन से लटकाया गया, और फिर उसे यहां से वहां शिफ्ट किया गया। इस दौरान क्रेन से लटकी हुई मूर्ति का वीडियो पब्लिक द्वारा शूट किया गया और वायरल कर दिया गया (वीडियो समाचार में संलग्न है)। कटनी के युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था, आज उतनें ही अपमानपूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजनीति में मूर्तियां सम्मान का विषय होती है। केवल स्थापना से काम नहीं होता मूर्ति की साफ सफाई और देखभाल के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किया जाता है। यदि कभी किसी मूर्ति को शिफ्ट करना पड़ता है तो उसे पूरे सम्मान के साथ स्थानांतरित किया जाता है। आमतौर पर मूर्तियों को स्थानांतरित करने का काम रात के समय किया जाता है ताकि यदि कहीं कोई गलती हो भी जाए तो पब्लिक को पता नहीं चल पाएगा। कटनी में जो कुछ भी हुआ, निश्चित रूप से आपत्तिजनक है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!