Madhya Pradesh Public Service Commission Indore ने पत्र क्रमांक 11334 द्वारा प्राचार्य प्रथम -श्रेणी, उपसंचालक, प्राचार्य द्वितीय -श्रेणी, सहायक संचालक (तकनीकी) एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (कारखाना निरीक्षक) के पद हेतु आयोग को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जाने से एवं निर्धारित तिथि के पश्चात अभिलेख प्राप्त होने से साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों है हेतु आवश्यक सूचना जारी की गई है।
MPPSC उम्मीदवारी नरस्ती सूचना FLASHBACK
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य प्रथम -श्रेणी, उपसंचालक प्राचार्य द्वितीय -श्रेणी, सहायक संचालक (तकनीकी( एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कारखाना निरीक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस परीक्षा का लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 23 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था। जिसमें मुख्य भाग 87 प्रतिशत में कुल 639 एवं प्राविधिक भाग 13 प्रतिशत में कुल 173 आवेदक साक्षात्कार हेतु प्राविधिक और घोषित किए गए हैं। लिखित परीक्षा में प्राविधिक आवेदकों को निर्देशित किया गया था कि ऑनलाइन आवेदन के साथ समस्त वांछित अभिलेख दिनांक 12 दिसंबर 2023 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य था। दिनांक 12 दिसंबर 2023 के बाद उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों से विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिन की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आमंत्रित किए गए थे।
MPPSC उम्मीदवारी निरस्त की सूचना NEW UPDATE
इसके बाद आज दिनांक 25 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी कर उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों से प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदनों पर आयोग द्वारा विचार उपरांत निर्णय लिया गया है कि जिन आवेदकों द्वारा आयोग को पूर्व में अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए थे एवं जिन आवेदकों के अभिलेख आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त हुए थे। ऐसे आवेदकों से विलंब शुल्क के साथ आयोग कार्यालय में अभिलेख जमा कराए जाए। आवेदक द्वारा विलंब शुल्क की नगद राशि M.P.T.C.06 के माध्यम से आयोग की लेखा शाखा में जमा करने के पश्चात ही अभिलेख जमा कराए जा सकेंगे। विलंब शुल्क ₹3000 के साथ दिनांक 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक अभिलेख जमा कराए जा सकते हैं एवं विलंब शुल्क ₹25000 के साथ दिनांक 02 दिसंबर 2024 से 06 दिसंबर 2024 तक अभिलेख जमा कराए जा सकते हैं।
MPPSC UPDATE - ऐसे आवेदक जिन्होंने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए थे
ऐसे आवेदक जिनके अभिलेख आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त हुए हैं, ऐसे आवेदकों को विलंब शुल्क की राशि जमा करने पर ही उम्मीदवारी मान्य की जाएगी एवं जिन आवेदकों द्वारा अभिलेख आयोग कार्यालय में पूर्व में प्रस्तुत नहीं किए गए थे। ऐसे आवेदकों द्वारा आयोग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विलंब शुल्क जमा करने एवं समस्त वंचित अभिलेख लिखित परीक्षा में उल्लेखित (परिशिष्ट प्रपत्र 01) के अनुसार आयोग कार्यालय में जमा करने पर ही उम्मीदवारी मान्य करने पर ही विचार किया जाएगा।
MPPSC उम्मीदवारी नरस्ती विज्ञप्ति PDF DOWNLOAD
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य प्रथम -श्रेणी, उपसंचालक प्राचार्य द्वितीय -श्रेणी, सहायक संचालक (तकनीकी( एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कारखाना निरीक्षक के पदों पर उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड उम्मीदवारी उम्मीदवारी नरस्ती विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।