NTPC Green Energy IPO क्या ओवरवैल्यूड है, अप्लाई करें या लिस्टिंग का इंतजार करें

शेयर बाजार में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। भारत सरकार की लीडिंग कंपनी या फिर उसकी सब्सिडियरी कंपनी की आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका मिलता है। ऐसे अवसर पर इन्वेस्टर्स की लाइन लग जाती है। ग्रे मार्केट में शेयर्स की डिमांड बढ़ जाती है। वेरी हाई प्रीमियम रेट पर ट्रेडिंग शुरू हो जाती है परंतु NTPC Green Energy IPO के मामले में कुछ भी ऐसा नहीं हो रहा है। दिनांक 13 नवंबर को आईपीओ प्राइस 108 रुपए अनाउंस हुआ था। 15 नवंबर तक GMP नेगेटिव रहा। सवाल यह है कि क्या आईपीओ ओवर वैल्यूड है। आईपीओ को अप्लाई करना चाहिए या फिर कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग का इंतजार करना चाहिए। 

About NTPC Green Energy Limited in Hindi

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2022 में हुई थी। यह कंपनी NTPC Limited की सब्सिडियरी कंपनी है। जैसा के नाम से स्पष्ट है यह कंपनी a Renewable Energy का कारोबार करती है। 31 अगस्त 2024 की स्थिति में कंपनी के पास छह राज्यों में 3071 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट और 100 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट थे। 30 जून 2024 की स्थिति में कंपनी का पोर्टफोलियो 14696 मेगावाट था। 

NTPC Green Energy Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 1094% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 101% वृद्धि हुई है। कंपनी की नेटवर्थ 6370 करोड़ हो गई है। कंपनी के ऊपर 15277 करोड़ रुपए बैंक लोन एवं बाजार की उधारी है। 

NTPC Green Energy IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Tuesday, November 19, 2024
  2. IPO Close Date - Friday, November 22, 2024
  3. Basis of Allotment - Monday, November 25, 2024
  4. Initiation of Refunds - Tuesday, November 26, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Tuesday, November 26, 2024
  6. Listing Date - Wednesday, November 27, 2024

NTPC Green Energy IPO, Investment, GMP Trend 

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹102 to ₹108 per share
  3. Lot Size - 138 Shares
  4. Minimum investment ₹14,904
  5. Maximum investment ₹193,752
  6. GMP Trend 1.3%

NTPC Green Energy IPO Apply or Not

किसी भी कंपनी की समीक्षा करने के लिए कई सारे सिग्नल होते हैं। अपन यहां केवल ग्रे मार्केट की बात कर लेते हैं। 
  • दिनांक 4 नवंबर को आईपीओ का समाचार कंफर्म हुआ। 
  • दिनांक 8 नवंबर तक ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं हुई। 
  • दिनांक 9 नवंबर को आईपीओ रेट घोषित होने से पहले ही ₹25 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। 
  • दिनांक 10 नवंबर को मार्केट में यू टर्न लिया और जिन लोगों ने ₹25 प्रीमियम पर सौदे किए थे। उन्होंने ₹16 घाटे में सौदे काट दिए। 
  • दिनांक 11 नवंबर को GMP ₹9 नेगेटिव था। 
  • दिनांक 13 नवंबर को आईपीओ प्राइस ₹108 घोषित हुआ। फिर भी ग्रे मार्केट में GMP ₹3 नेगेटिव था। 
  • 14 नवंबर को ढाई रुपए और 15 नवंबर को 1.40 रुपए नेगेटिव था। 
  • आज 16 नवंबर को 1.40 रुपए पॉजिटिव हुआ है। 
हालांकि आईपीओ ओपन होने में अभी समय है। 19 नवंबर को ओपन होगा और 22 नवंबर को क्लोज होगा। तब तक इंतजार करने का मौका है, लेकिन आज की तारीख तक की स्थिति उन सभी इन्वेस्टर के दिल में संकोच पैदा करती है, जो ग्रे मार्केट के रुझान को देखकर किसी भी आईपीओ में अपना इन्वेस्टमेंट प्लान करते हैं। अब देखना यह है कि बाजार के निष्पक्ष और ईमानदार विशेषज्ञ इस मामले में क्या टिप्पणी करते हैं।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!