Sadhvi Pragya Singh Thakur ने फोटो शेयर करके कहा, जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाऊंगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पूर्व सांसद, विश्व हिंदू परिषद की नेता और मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोर्ट से जारी हुआ वारंट तामील हो जाने के बाद अपना फोटो शेयर करके लिखा है कि "जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी।" 

एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है

साध्वी प्रज्ञा सिंह पिछली बार, लोकसभा चुनाव के दौरान एक जमीन पर कब्जे से संबंधित विवाद के समय सुर्खियों में आई थी। वह मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी की नेता नहीं है इसलिए पार्टी के कार्यक्रमों में भी दिखाई नहीं देती थी। पार्टी की ओर से उन्हें कोई पद या जिम्मेदारी भी नहीं दी गई थी। फेसबुक पर तो उनकी प्रोफाइल पर आज भी सांसद भोपाल लिखा हुआ है। दिनांक 9 जून 2024 को उन्होंने फेसबुक पर आखिरी अपडेट किया था, लेकिन ट्विटर पर एक्टिव है। दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को उन्होंने "जय श्री राम" लिखा था। आज उन्होंने अपना फोटो जारी करते हुए लिखा है, "#कांग्रेस_का_टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गए। ब्रेन में सूजन, आँखों से कम दिखना, कानो से कम सुनना, बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन, एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी।" 

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ट्वीट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });