SBI से 6.4% नहीं 64% रिटर्न मिला, सबसे बेस्ट Equity Mutual Fund

भारत में लोग भारतीय स्टेट बैंक पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। इसके सेविंग खातों में लाखों करोड़ों रुपए पड़े हुए हैं। लोगों ने हजारों करोड़ रुपए फिक्स डिपाजिट किए हुए हैं। SBI में फिक्स डिपाजिट करने पर 6% से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है परंतु इसी बैंक के Equity Mutual Fund ने पिछले 1 साल में 55 से 64% तक रिटर्न दिया है। 

High Return SBI Equity Mutual Fund

  1. SBI PSU Fund (Direct Plan): 64.48%
  2. SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan): 57.16%
  3. SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan): 56.04%
  4. SBI Nifty Next 50 ETF: 55.70%
  5. SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan): 55.33%
  6. (Data Source: AMFI, Value Research)

SIP - 3 Years High Return SBI Mutual Fund

  1. SBI PSU Fund (Direct Plan): 45.28%
  2. SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan): 38.17%
  3. SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan): 34.64%
  4. SBI Nifty Next 50 ETF: 29.26%
  5. SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan): 28.38%
  6. (Data Source: Value Research) 

Inactive PPF Account फिर से चालू कैसे करें

पीपीएफ के इनएक्टिव अकाउंट को दोबारा एक्टिव कराने की सुविधा निवेशकों को दी जाती है। आप मैच्‍योरिटी से पहले दोबारा कभी भी शुरू करवा सकते हैं। इसके लिए जमाकर्ता को पोस्ट ऑफिस या बैंक, जहां भी खाता है, उस जगह जाना होगा। वहां पीपीएफ अकाउंट को दोबारा शुरू कराने के लिए लिखित आवेदन देना होगा। साथ ही जितने साल आपका भुगतान लैप्स हुआ है, उसके लिए हर साल पर आपको न्‍यूनतम डिपॉजिट मनी के तौर पर 500 रुपए+ 50 रुपए डिफॉल्‍ट फीस के तौर पर देने होते हैं। मान लीजिए आपका अकाउंट तीन साल से बंद पड़ा है तो आपको कम से कम 1500 रुपए और तीन साल के हिसाब से 150 रुपए डिफॉल्‍ट फीस जमा करनी होगी. इसके बाद आपके अकाउंट को दोबारा Continue कर दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!