Space Science - हर इंसान के हिस्से में 10 करोड रुपए आएंगे, इस एस्टेरॉइड में इतना सोना भरा है

किसी वर्ग, जाति, धर्म या देश नहीं बल्कि पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक इंसान के हिस्से में 10 करोड रुपए से अधिक धन आएगा यदि इस एस्टेरॉइड पर मौजूद गोल्ड, प्लैटिनम और अन्य धातुओं को सभी के बीच बराबर बांट दिया जाए। इसे दूसरे शब्दों में ऐसे भी कह सकते हैं कि, अमेरिका के पास इतना पैसा होगा कि वह पूरी दुनिया भर की प्रॉपर्टी, मुंह मांगे दामों में खरीद सकता है और पूरी दुनिया के लोगों को अपना किराएदार बना सकता है। इसके बाद भी अमेरिका के पास इतना पैसा होगा कि, उनके राष्ट्रपति का पूरा का पूरा व्हाइट हाउस गोल्ड से बनाया जा सकता है, इसके बाद भी दुनिया भर के भंडार से 100X ज्यादा सोना अमेरिका के पास होगा। 

इस एस्टेरॉइड में 50 करोड़ क्विंटल सोना भरा हुआ है

अंतरिक्ष में एक ऐसा एस्टेरॉइड घूम रहा है जिसमें 50 करोड़ क्विंटल सोना भरा हुआ है। इसके अलावा इस एस्टेरॉइड में हमारी कल्पना से बहुत अधिक प्लैटिनम और अन्य मूल्यवान धातु भी मौजूद है। NASA अमेरिका ने आज की स्थिति में इस एस्टेरॉइड की कीमत 10 Quadrillion Dollars (100 मिलियन बिलियन डॉलर) आंकी है। यह एस्टेरॉइड इस समय 3.5 Billion Kilometres दूर मंगल और बृहस्पति के बीच में घूम रहा है। NASA का कहना है कि इस एस्टेरॉइड में इतनी मूल्यवान धातु मौजूद है कि यह अपने ब्रह्मांड का सबसे मूल्यवान एस्टेरॉइड बन गया है। 

ब्रह्मांड के सबसे महंगे एस्टेरॉइड का नाम क्या है 

10 Quadrillion Dollars कीमत वाले ब्रह्मांड के सबसे महंगे एस्टेरॉइड का नाम PSYCHE है। इसकी खोज दिनांक 17 मार्च 1852 को इटली के खगोलवेद Annibale de Gasparis ने की थी। उन्होंने ही इस एस्टेरॉइड का नाम PSYCHE रखा है। ग्रीक पौराणिक कथाओं में PSYCHE आत्मा की देवी को कहते हैं। पृथ्वी पर खोजा गया यह 16वां एस्टेरॉइड था इसलिए कुछ वैज्ञानिक इसे 16-PSYCHE भी कहते हैं। 

अमेरिका का राष्ट्रपति पूरी पृथ्वी का स्वामी होगा

अमेरिका लंबे समय से इस एस्टेरॉइड तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। सन 2023 में NASA ने PSYCHE नाम का एक स्पेसक्राफ्ट भेजा है। यदि अमेरिका का यह मिशन सफल होता है तो सन 2029 में उनका स्पेसक्राफ्ट एस्टेरॉइड के पास पहुंच जाएगा। इसके माध्यम से अमेरिका PSYCHE के बारे में उन तमाम जानकारियां की पुष्टि करेगा, जो दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही है। कई स्तर पर जांच की जाएगी और यदि अमेरिका इस एस्टेरॉइड से धातुओं को पृथ्वी तक लाने में सफल हो गया तो, विक्रय मूल्य की दृष्टि से अमेरिका का राष्ट्रपति पूरी पृथ्वी का स्वामी हो सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!