Tata Play मोबाइल एप्लिकेशन को गूगल प्लीज अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। टाटा प्ले मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसके फीचर्स का उपयोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से web के जरिए भी किया जा सकता है। इस समाचार में आपको सबकी डायरेक्ट लिंक मिलेगी।
Tata Sky is now Tata Play
कंपनी की ओर से अधिक जानकारी दी गई है कि पहले जो टाटा स्काई थी अब उसी का नाम बदलकर टाटा प्ले कर दिया गया है। टाटा प्ले मोबाइल एप DTH को केंद्र में रखकर बनाया गया है। इसके माध्यम से आप अपने अकाउंट के मैनेजमेंट कर सकते हैं। अपना अकाउंट रिचार्ज कर सकते हैं और किसी भी लोकेशन पर अपने टीवी चैनल देख सकते हैं।
Tata Play Mobile App की खास बातें
- अकाउंट रिचार्ज के दौरान आप पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और वॉलेट का उपयोग भी कर सकते हैं।
- आप अपनी पसंद के अनुसार चैनल जोड़ सकते हैं और उन्हें हटा सकते हैं। अपना पैक कस्टमाइज कर सकते हैं और किसी भी समय अपने अकाउंट की डिटेल्स देख सकते हैं।
- Get Help का उपयोग करके आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। शिकायत कर सकते हैं और अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं।
- TATA Play मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में कर सकते हैं।
- TATA Play Mobile App के माध्यम से आप लाइव टीवी का आनंद उठा सकते हैं।
TATA play mobile app direct link download
टाटा प्ले Watch TV, manage account & recharge from any device मोबाइल एप्लीकेशन यदि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। यदि एप्पल आईफोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर डिस्प्ले हो जाएगा। जहां एक बटन पर क्लिक करके आप TATA play mobile app direct download कर सकते हैं।