INVESTMENT - उन लोगों के लिए गुड न्यूज़ है जो किसी ऐसी छोटी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जो तेजी से ग्रोथ कर रही हो। गुजरात की कंपनी है। पावर सेक्टर में कंसल्टेंसी और सर्विस देती है। 31 मार्च 2023 को लगभग 100% प्रॉफिट बनाया था। 31 मार्च 2024 को 285 प्रतिशत प्रॉफिट बनाया है। चालू वित्तीय वर्ष में भी 100% प्रॉफिट बनाने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में भी लगभग 27 प्रतिशत GMP चल रहा है।
About Rajesh Power Services Limited
राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1971 में हुई थी। Mr. Rajendra Baldevbhai Patel, Mr. Kurang Ramchandra Panchal, Mr. Kaxil Prafulbhai Patel और Mr. Utsav Nehal Panchal इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। यह कंपनी राज्य ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और प्राइवेट यूटिलिटी एंड इंडस्ट्रीज को कंसल्टेंसी प्रोवाइड करती है। HKRP Innovations Limited कंपनी में इन्वेस्टमेंट क्या है जो एनर्जी सेक्टर में कस्टमाइज्ड आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।
The company clients
- GIFT City, Gandhinagar;
- Gujarat Metro Rail Corporation Ltd., Gandhinagar; ,
- IFFCO,
- Adani Renewables,
- Prestige,
- Reliance Industries Limited,
- Torrent Power Ltd., Dholera;
- Jay Chemicals Ltd., Saykha;
- Sabar Dairy, Himmatnagar;
- Grindwell Norton Limited (Saint Gobain),
- Hindustan Coca Cola.
1 अप्रैल 2024 की स्थिति में कंपनी में 940 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Rajesh Power Services Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 39.72% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 285.44% वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में रेवेन्यू में लगभग 50% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में लगभग 100% वृद्धि हुई थी। 31 मार्च 2024 को कंपनी का प्रॉफिट 26 करोड़ और कर्ज लगभग 78 करोड़ था। कंपनी की कुल संपत्ति का मूल्य 240 करोड़ है।
Rajesh Power Services IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Monday, November 25, 2024
- IPO Close Date - Wednesday, November 27, 2024
- Basis of Allotment - Thursday, November 28, 2024
- Initiation of Refunds - Friday, November 29, 2024
- Credit of Shares to Demat - Friday, November 29, 2024
- Listing Date - Monday, December 2, 2024
Rajesh Power Services IPO Investment, GMP Trend
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹319 to ₹335 per share
- Lot Size - 400 Shares
- Investment - ₹134,000
- GMP - 26.87%
दिनांक 16 नवंबर 2024 को कंपनी ने अपने आईपीओ प्राइस 335 ओपन किए थे। 18 नवंबर तक ग्रे मार्केट में कोई रिस्पांस नहीं मिला लेकिन 19 नवंबर को ₹50 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। 20 नवंबर को प्रीमियम की राशि बढ़ाकर 111 रुपए हो गई। 22 नवंबर को कलेक्शन हुआ और प्रीमियम घटकर ₹90 हो गया। इस ट्रेडिंग ट्रेंड के कारण Estimated Listing Price 425 रुपए हो गई है। यदि कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले लोगों को लिस्टिंग वाले दिन लगभग 27% फायदा होगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।