IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। सिर्फ 7 दिन के भीतर 108 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बेंगलुरु की टेक कंपनी को ठंडे पड़े ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 14 नवंबर को 88% से शुरू हुआ GMP बढ़ाते बढ़ाते आज 21 नवंबर को 108 प्रतिशत हो गया है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा। उसका इन्वेस्टमेंट सिर्फ 7 दिन में डबल हो जाएगा।
About C2C Advanced Systems Limited
इस कंपनी की स्थापना सन 2018 में हुई थी। पहले इसे C2C – DB Systems Private Limited के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी वर्टिकल इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम प्रदान करने वाली इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। कंपनी का दावा है कि, C4I systems for effective situational awareness and decision support, AI/ML based big data analytics, enterprise integration of real-time data from IIOT, and embedded/FPGA designs मामले में कंपनी विशेष दक्षता रखती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल चार प्रमुख सर्विसेज पर सेंट्रलाइज्ड है:-
- Virtual Supply Chain
- Virtual Logistics
- Virtual Maintenance
- AI/ML Technologies
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
- Combat Management Systems,
- C4I Systems,
- Anti-Drone Command and Control Systems,
- Air Defence Subsystems,
- Integrated Platform Management Systems,
- Integrated Vessel Management Systems.
यह कंपनी सरकार के साथ मिलकर और सरकार की पॉलिसीज को फॉलो करते हुए काम करती है इसलिए कंपनी मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह बाजार में दूसरी किसी भी कंपनी की तुलना में ज्यादा तेजी से ग्रोथ करेगी।
C2C Advanced Systems Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 412% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 327 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2022 को कंपनी लगभग ढाई करोड़ के घाटे में थी। एक साल बाद 31 मार्च 2023 को कंपनी लगभग 3 करोड़ के फायदे में थी और 31 मार्च 2024 को कंपनी 12 करोड़ के फायदे में थी। सिर्फ इतना ही नहीं। कंपनी मैनेजमेंट ने दावा किया है कि 30 सितंबर 2024 तक कंपनी ने लगभग 10 करोड़ का प्रॉफिट बना लिया है परंतु इसी के साथ कंपनी के ऊपर लगभग साढे 13 करोड़ का कर्ज़ (बैंक लोन एवं बाजार की उधारी सब कुछ मिलाकर) हो गया है।
C2C Advanced Systems IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Friday, November 22, 2024
- IPO Close Date - Tuesday, November 26, 2024
- Basis of Allotment - Wednesday, November 27, 2024
- Initiation of Refunds - Thursday, November 28, 2024
- Credit of Shares to Demat - Thursday, November 28, 2024
- Listing Date - Friday, November 29, 2024
- Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on November 26, 2024
C2C Advanced Systems IPO - Investment , GMP Trend
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹214 to ₹226 per share
- Lot Size - 600 Shares
- Investment - ₹135,600
- GMP Trend - 108.41%
कंपनी ने 14 नवंबर को अपना आईपीओ प्राइस 226 रुपए घोषित किया था। ग्रे मार्केट में ठीक इसी दिन ₹200 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। 15 नवंबर को 220, 18 नवंबर को 225 और 20 नवंबर को 245 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले इस कंपनी के शेयर्स की भारी डिमांड बन गई है। मार्केट से सिर्फ 99.07 करोड़ रुपए मांगे हैं और इसके बदले में 43.84 lakh shares आवंटित किए जाएंगे। इन्वेस्टर से प्राप्त होने वाला पूरा पैसा कंपनी की ग्रोथ में लगाया जाएगा। कंपनी का कोई भी पुराना इन्वेस्टर, कंपनी छोड़कर जाने को तैयार नहीं है। शायद यही कारण है की छोटी कंपनी होने के बाद भी, इसके बिजनेस मॉडल पर इतना ज्यादा भरोसा किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।