IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। C2C Advanced 108% के बाद एक और कंपनी को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अभी तो आईपीओ ओपन भी नहीं हुआ है और GMP 16% से बढ़कर लगभग 54% हो गया है। यदि स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग वाले दिन तक ग्रे मार्केट में ऐसी ही ट्रेडिंग चलती रही तो, इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले लोगों को सिर्फ 7 दिन के भीतर 50% रिटर्न मिलेगा। न्यू ईयर से पहले कमाई का यह दूसरा जबरदस्त मौका हो सकता है।
About Rajputana Biodiesel Limited
कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Mr. Sarthak Soni, Mr. Tanay Attar, Mr. Sudeep Soni और Mrs. Madhuri Surana कंपनी के प्रमोटर्स है। रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। जैसा के नाम से स्पष्ट है, राजपूताना बायोडीज़ेल्स लिमिटेड, biofuels और इसके by-products, जैसे glycerine एवं fatty acids इत्यादि बनाने का काम करती है। 4000 स्क्वायर मीटर में कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी G24 RIICO इंडस्ट्रियल एरिया, फुलेरा, राजस्थान में स्थित है।
Rajputana Biodiesel Limited Product Portfolio
- Bio-Diesel
- Crude Glycerin
- Castic Potash Flakes
- Waste Sludge
- Used Cooking Oil
- Esterified Fatty Acid
- Methanol
- Citric Acid
- Refined Rice Oil
- Crude Sunflower Oil
- Sodium Methoxide
- RBD Palm Stearin
Rajputana Biodiesel Limited Financial
कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए बहीखाता बताते हैं कि पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 128% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 168% वृद्धि हुई है। क्लोजिंग डेट 22-23 में भी इसी प्रकार की ग्रोथ दिखाई दे रही है। प्रस्तुत आंकड़े बता रहे हैं कि कंपनी 2022 से लगातार 100% से अधिक दर पर बढ़ रही है।
Rajputana Biodiesel IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Tuesday, November 26, 2024
- IPO Close Date - Thursday, November 28, 2024
- Basis of Allotment - Friday, November 29, 2024
- Initiation of Refunds - Friday, November 29, 2024
- Credit of Shares to Demat - Monday, December 2, 2024
- Listing Date - Tuesday, December 3, 2024
- Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on November 28, 2024
Rajputana Biodiesel IPO Investment, GMP Trend
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹123 to ₹130 per share
- Lot Size - 1000 Shares
- Investment - ₹130,000
- GMP Trend - 16.15%
Rajputana Biodiesel IPO Apply or Not
कंपनी ने दिनांक 19 नवंबर को 130 रुपए आईपीओ प्राइस अनाउंस किया था। ग्रे मार्केट में इसी दिन ₹21 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। दूसरे दिन 20 नवंबर को प्रीमियम ₹65 और 22 नवंबर को बढ़कर ₹70 हो गया है। स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले ही कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि ग्रे मार्केट कोई बेंचमार्क नहीं है लेकिन इसे एक सिग्नल की तरह देखा जाता है। यदि डिमांड इसी तरह बढ़ती चली गई तो जब कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी तब GMP 100% हो सकता है लेकिन यदि ऐसा नहीं भी हुआ और डिमांड इतनी ही बनी रही। तब भी लिस्टिंग वाले दिन 50% का फायदा होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।