मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में अस्पताल का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है और नर्सिंग ऑफिसर एवं आया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यहां एक मृत व्यक्ति की पत्नी से स्ट्रेचर साफ करवाई गई थी। क्योंकि मरने वाले व्यक्ति का खून स्ट्रक्चर पर फैल गया था।
डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को हटाया
डिंडोरी कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाढ़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना पाया गया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने उक्त आपत्तिजनक/अमानवीय घटना के लिये जिम्मेदार जवाबदेह अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जारी किया। जिसके अनुसार चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह को अन्य आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में संलग्न कार्य करने के लिए आदेशित किया है, इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया मे मुख्यालय बनाकर निवास करते हुये पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
श्रीमती राजकुमारी और छोटी बाई सस्पेंड
नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई श्रीमति राजकुमारी मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी निर्धारित किया गया है। आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित इस दौरान इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिण्डौरी निर्धारित किया गया है।
डिंडोरी अस्पताल का वायरल वीडियो देखिए
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।