VIRAL VIDEO - टीकमगढ़ में महिला टीआई को चांटे के बदले चांटा मारा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ, जो शायद भविष्य में पुलिस अकादमी प्रशिक्षण के दौरान केस स्टडी के रूप में उपयोग किया जाएगा। यहां प्रदर्शनकारियों के बीच महिला इंस्पेक्टर ने अचानक एक लड़के को चांटा मार दिया। भीड़ में मौजूद दूसरे लड़के ने तत्काल इसके जवाब में महिला इंस्पेक्टर को चांटा मार दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता को टीकमगढ़ में चांटा मारा

घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव की है। जानकारी के मुताबिक, किसान गोकुल लोधी रविवार रात घर से खेत पर जाने के लिए निकला। सोमवार सुबह गोकुल का शव, सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन बड़ागांव थाना शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बताकर परिजन को लौटा दिया। पुलिस के रवैये से नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंचीं। अनुमेहा ने प्रदर्शन कर रहे एक युवक को चांटा मारा। इस बात से गुस्साए दूसरे युवक ने महिला टीआई के गाल पर चांटा मार दिया। थप्पड़कांड के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया। 1 घंटे बाद ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।

SDOP द्वारा समाचार की पुष्टि

टीकमगढ़ SDOP राहुल कटरे के मुताबिक, बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता जाम हटाने मौके पर पहुंचीं थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक से विवाद हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर युवक ने थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!