WhatsApp Update - अब आप अपने मैसेज Drafts में भी Save कर सकते हैं

Bhopal Samachar
WhatsApp के 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है। अब आप अपने मैसेज ड्राफ्ट में सेव कर सकते हैं। व्हाट्सएप आपको बताता रहेगा कि कितने मैसेज आपने ड्राफ्ट किए हैं परंतु सेंड नहीं किए हैं। यह एक ऐसा फीचर है, जिसकी जरूरत लगभग सभी यूजर्स को थी। 

व्हाट्सएप ओपन करते ही सबसे पहले ड्राफ्ट दिखाई देगा

कई बार ऐसा होता है जब हम कोई मैसेज ड्राफ्ट कर रहे होते और तभी अचानक कोई दूसरा जरूरी काम आ जाता है। ऐसे मैसेज को हमें किसी दूसरी जगह पर सेव करना पड़ता था। या फिर रिमूव करना पड़ता था, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। यदि आप कोई मैसेज ड्राफ्ट कर रहे हैं और अचानक आपको कोई दूसरा काम करना पड़ जाता है तो आपका मैसेज ड्राफ्ट में SAVE बना रहेगा। आप जब भी अपने दूसरे जरूरी काम से फुर्सत होंगे, अपने मैसेज को पूरा कर सकते हैं। आपके व्हाट्सएप में आपका DRAFT (GREEN and BOLD) अक्षरों में दिखाई देगा। जब भी आप अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे आपको सबसे पहले DRAFT दिखाई देगा। इस प्रकार आप उस मैसेज को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे। 

कहीं आपका पासवर्ड इनमें से कोई एक तो नहीं 

तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार के पासवर्ड को आसानी से हैक कर लिया जाता है। यहां क्लिक करके आप लिस्ट चेक कर सकते हैं। यदि आपका पासवर्ड इनमें से कोई एक है या फिर इसी प्रकार की किसी पैटर्न पर है तो आपको अपना पासवर्ड तत्काल चेंज कर लेना चाहिए।

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!