मध्य प्रदेश पटवारी, शिक्षक और पुलिस भर्ती में AI निगरानी करेगा, नकल और नकली अभ्यर्थी पकड़ेगा - NEWS

Madhya Pradesh employee selection board Bhopal द्वारा जनवरी 2025 से प्रारंभ होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा, स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा और पुलिस भर्ती परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। नकल करने वाले अभ्यर्थी और असली के स्थान पर परीक्षा देने आए नकली अभ्यर्थी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से पकड़ लिया जाएगा। 

AI की मदद से परीक्षा में नकल और नकली परीक्षार्थी को कैसे पकड़ा जाएगा

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के उपयोग से पहले चरण में आवेदन पत्रों की स्कैनिंग कर यह पता लगाया जाएगा कि किसी खास शहर में केंद्र विशेष चाहने वालों की संख्या असामान्य तो नहीं है? 
  2. दूसरे चरण में माड्यूल परीक्षा के दौरान फेस रिकोग्निशन तकनीक से ऐसे लोगों की पहचान करेगा जो दूसरे के नाम पर परीक्षा देने बैठ रहे हैं। 
  3. तीसरे चरण में परीक्षार्थियों द्वारा हल किए गए सवालों का विश्लेषण किया जाएगा। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि सवाल हल करने में परीक्षार्थी को कितना समय लगा। अगर सवालों को हल करने में लगने वाला समय एक समान है या फिर असामान्य है तो इसे संदिग्ध माना जाएगा।
  4. एआई तकनीक से ऑनलाइन परीक्षा के दौरान ही फर्जीवाड़ा पकड़ा जाएगा। इसके जरिये सॉफ्टवेयर परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र हल करने के तरीके और समय पर नजर रखेगा। परीक्षार्थी किस प्रश्न पर कितनी देर रुका, प्रश्नों को हल करने में कितना समय लगा, कितनी देर वह खाली बैठा रहा। इसके आधार पर संदिग्ध की पहचान होगी। 
  5. अगर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा मंडल को रेड अलर्ट भेजेगा कि यहां कुछ गड़बड़ है। 
  6. किसी केंद्र विशेष का बहुत से अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प चुने जाने पर भी रेड अलर्ट भेजा जाएगा। 
  7. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को तीन अलग-अलग एजेंसियां पूरी कराएंगी। 
  8. एक एजेंसी ऑनलाइन परीक्षा कराएगी, दूसरी एजेंसी प्रश्न पत्र तैयार करके देगी और तीसरी एजेंसी एआई माड्यूल का काम संभालेगी। 
  9. अभी तक परीक्षा में दो ही एजेंसियों को लगाया जाता रहा है।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!