ATITHI SHIKSHAK नियमितीकरण के मुद्दे पर विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान पढ़िए

मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संस्थापक पीडी खैरवार ने बताया है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों ने अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने महापंचायत की घोषणाओं और अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने के प्रश्न से उत्तर में सरकार की ओर से स्कूल शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया है कि अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने सरकार के पास कोई नीति नहीं है?? सीधी भर्ती में बोनस अंक देने और पचास प्रतिशत आरक्षण देने की भी कोई योजना नहीं है। सरकार के जबाव से अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है। 

अतिथि शिक्षकों ने 2/9 की घोषणाएं याद दिलाई

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित कर अतिथि शिक्षकों को मंच से अनेक सौगातें देने की घोषणाएं की थी। जिनमें प्रमुख रूप से गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित करने, सीधी भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षण और 4 अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 20 अंक बोनस के देने, वार्षिक अनुबंध करने की घोषणाएं सरकार ने की थी। जिनके आदेश आज दिनांक तक नहीं हुए हैं। उल्टा सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया है कि अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने सरकार के पास कोई योजना नहीं है। 

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे

अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार  और रविकांत गुप्ता ने बताया है कि सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जनवरी में जेल भरो आंदोलन करेंगे। आज भी मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है । मुख्यमंत्री बदले हैं और सरकार नहीं बदली।  हर हाल में घोषणाएं पूरी होना चाहिए। 

मानदेय के लिए शिल्पा गुप्ता का आभार 

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय शिल्पा गुप्ता जी को मानदेय भुगतान हेतु बजट आवंटित करने और प्रतिमाह भुगतान का आदेश जारी करने के लिए प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों की ओर से आभार। आयुक्त महोदय से अनुरोध है अतिथि शिक्षक भर्ती में व्याप्त विसंगतियों को शीघ्र समाप्त करवाकर शीघ्र ऑफलाइन ज्वाइनिंग दी जाए। विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!