BHOPAL सहित मध्य प्रदेश के 7 स्टेशनों से तिरुपति और अजमेर उर्स के लिए दो स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन उपलब्ध

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 7 स्टेशनों से तिरुपति एवं अजमेर उर्स के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन घोषित किया गया है। दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्ध है। दोनों ट्रेन रास्ते में पढ़ने वाले बहुत सारे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ आगे बढ़ेंगी। 

तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07119 तिरुपति-मदार स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 जनवरी 2025 को तिरुपति स्टेशन से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 15.50 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 05.15 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07120 मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 जनवरी 2025 को मदार स्टेशन से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 18.40 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रेनीगुंटा, कडप्पा, यर्रगुंटला, तडीपत्र, गूटी, धोने, कुर्नूल टाउन, गडवाल, महबूबनगर, शादनगर, काचिगुडा, चेरलापल्ली, काजीपेट, पेद्दापल्ली, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, मदर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन की कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एवं 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07734 तिरुपति-अजमेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 जनवरी 2025 को तिरुपति स्टेशन से सुबह 10.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.55 बजे भोपाल ,13.25 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07735 अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जनवरी 2025 को अजमेर स्टेशन से रात 23.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.43 बजे संत हिरदाराम नगर,15.10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 16.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रेनीगुंटा जंक्शन, गुडूर जंक्शन, नेल्लोर, ओंगोल, चिराला, बापटला, तेनाली जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला जंक्शन, भोपाल जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जंक्शन, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में 6 शयनयान श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) एवं 02 सामान्य श्रेणी सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे। यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच से अजमेर उर्स के लिए एसी चेयर कार

रेल प्रशासन द्वारा "अजमेर उर्स" के दौरान अतिरिक्त यातायत क्लियर करने एवं श्रद्धालुओं/यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07732/07733 काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07732 काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 जनवरी 2025 को काचीगुड़ा स्टेशन से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 23.10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी  संख्या 07733 अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 जनवरी 2025 को अजमेर स्टेशन से 19.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.50 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 10.00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन के हाल्ट:

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मलकाजगिरि, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, उमरी, मुडकहेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला जंक्शन, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल एसी चेयर कार

इस विशेष ट्रेन में 17 वातानुकूलित कुर्सीयान सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे। यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, खंडवा से अजमेर के लिए एक और स्पेशल ट्रेन 

रेल प्रशासन द्वारा "अजमेर उर्स" के दौरान अतिरिक्त यातायत क्लियर करने एवं श्रद्धालुओं/यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07187/07188 हजरत साहिब नांदेड़ -अजमेर- हजरत साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07187 हजरत साहिब नांदेड़ -अजमेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 जनवरी 2025 को हजरत साहिब नांदेड़ स्टेशन से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन  00.55 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए उसी दिन 15.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07188 अजमेर- हजरत साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 जनवरी 2025 को अजमेर स्टेशन से रात 23.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 16.05 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे हजरत साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, भोपाल जंक्शन, खंडवा, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, मनमाड जंक्शन, रोतेगांव, औरंगाबाद, जालना, परतूर, सेलू, परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:
इस विशेष ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एवं 4 सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139/ रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!