BHOPAL कलेक्टर के खिलाफ पटवारियों की हड़ताल - KAUSHLENDRA VIKRAM SINGH IAS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के खिलाफ भोपाल जिले की 7 में से पांच तहसीलों के 110 से ज्यादा पटवारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। सरकारी डाक्यूमेंट्स में उन्होंने सामूहिक अवकाश लिया था। पटवारियों का यह विरोध प्रदर्शन इसलिए था क्योंकि एक दिन पहले कलेक्टर ने अपने प्राइवेट ऑफिस खोलने वाले तीन पटवारियों को सस्पेंड कर दिया था। पटवारी संघ की ओर से श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह IAS का विरोध किया जा रहा है। 

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप

पटवारी संघ का दावा है कि श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक तरफा कार्रवाई की है। ना तो कोई शिकायत थी और ना ही कोई जांच की गई। पटवारी संघ का कहना है कि यदि निलंबित किए गए तीनों पटवारियों की सेवाओं को बहाल नहीं किया गया तो प्रशासन को आंदोलन का सामना करना होगा। सामूहिक अवकाश के नाम पर की गई हड़ताल के कारण कामकाज ठप रहा। पटवारी संघ द्वारा यह हड़ताल बिना किसी पूर्व सूचना की की गई। 

बैरसिया और कोलार के पटवारी शामिल नहीं हुए 

बैरसिया और कोलार तहसील में पदस्थ पटवारियों ने खुद को सामूहिक अवकाश से दूर रखा। पटवारियों के एक अन्य संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि आगे रणनीति तय करके फैसला लिया जाएगा।

एक नई शिकायत - रेवेन्यू इंस्पेक्टर की रिश्वत एक दुकान में जमा करवाई जाती है

खजूरी कला निवासी कुबेर सिंह ने कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि एमपी नगर तहसील में आरआई अतुल दुबे खजूरी कला में संचालित एक निजी ऑफिस में बैठने वाले व्यक्ति के जरिए वसूली कर रहे हैं। आए दिन लोगों से यहां पर रुपए जमा कराए जाते हैं। हर काम की अलग-अलग राशि ली जाती है। कलेक्टर मामले की जांच करा रहे हैं।

मैंने सभी कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, राजस्व मंत्री ने कहा

पटवारी-आरआई को लेकर जहां-जहां से शिकायतें मिल रही हैं, उनकी जांच के बाद कार्रवाई करवा रहे हैं। आम लोगों से वसूली किसी भी स्थिति में बर्दाशत नहीं की जाएगी। ये धंधा जो एमपी में चल रहा है, उसे बंद कराऊंगा। सभी कलेक्टर्स को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव राजस्व भी इसकी निगरानी कर रहे हैं। - करण सिंह वर्मा, राजस्व मंत्री

किसी भी कार्रवाई से पहले जांच तो करो: पटवारी संघ

प्रांतीय पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विन कुमार सैनी बोले- बिना नोटिस पटवारियों पर कार्रवाई की गई, ये तरीका सही नहीं। प्रांतीय पटवारी संघ के भोपाल जिला अध्यक्ष धर्मेद्र कुशवाह बोले- हुजूर तहसील में बैठने की व्यवस्था नहीं है। जगह नहीं होने के कारण वे घर से भी काम करते हैं। पटवारियों को महज 258 रुपए महीना आवास भत्ता मिलता है। इसमें कैसे यापन संभव हैं। जो भी आरोपी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, पर जांच प्रक्रिया का पालन हो।

राजधानी का प्रशासन संभाल नहीं पा रहे हैं KVS 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ऊपर तो मजबूत पकड़ रखते हैं परंतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों में उनकी पकड़ काफी कमजोर है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल 32/55 नंबर पर है। नीमच और सीहोर जैसे जिले भोपाल से आगे चल रहे हैं। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!