भोपाल जिला ट्रायथलॉन एसोसिएशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती के उपलक्ष्य में अटल पथ, टी.टी. नगर भोपाल-(म.प्र.) पर “अटल सुपर स्प्रिंट डुएथलॉन-2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय खेल मंत्री, म.प्र. सरकार श्री विश्वाश कैलाश सारंग जी का मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय खेल मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया एवं झंडा दिखाकर डुएथलॉन स्टार्ट की गयी| प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं, तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाडियों को पदक एवं नगद राशि (प्रथम-3000/, द्वितीय-2000/ एवं, तृतीया-1000/-) प्रदान की गयी एवं सभी प्रतिभागियों को पदक एवं टीशर्ट प्रदान की गयी| सम्पूर्ण प्रतियोगिता आयोजन भोपाल जिला ट्रायथलॉन सचिव श्री आरडी झा की देख रेख में संपन्न हुआ, प्रतियोगिता का संचालन कप्तान मनोज कुमार झा द्वारा किया गया।
पदक वितरण समारोह के अवसर पर भोपाल के अंतरास्ट्रीय खिलाडी डॉ विक्रम बाथम, मध्य प्रदेश ट्रायथलॉन संघ के उपाध्यक्ष श्री ओ पी अवस्थी, सचिव श्री जे पी सक्सेना, भोपाल जिला ट्रायथलॉन संघ के अध्यक्ष श्री तनवीर हलीम, श्री सुधीर नेमा, पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के प्रबंधक श्री ब्रजभान सिंह धाकड़, श्री दयाल दनवनी, श्री अशोक सिंगरौल जी, श्रीमती आशु नारद अदि उपस्थित थे।
पदक विजेता महिला वर्ग
- अनुष्का
- तनिष्क सिंह
- स्पर्श सिंह
- मौली आहूजा
- नयना वसनी
पदक विजेता पुरुष वर्ग
- नरेंद्र रैकवार
- विमलेश कुमार पटेल
- अक्षत नेवारे
- शुभम झा
- शेखर चंद्र
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।