मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीत लहर के कारण सभी स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। इसके लिए भोपाल कलेक्टर के जनसंपर्क कार्यालय से विधिवत आम सूचना भी जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश शासन के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल द्वारा आम जनता को सूचित करने के लिए प्रेस को भेजी गई जानकारी में लिखा है कि, भोपाल जिले में तापमान में कमी एवं शीतलहर के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालय का संचालन प्रातः 9:00 से पूर्व नहीं करें। परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारणी अनुसार ही रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार भोपाल में महिला जन सुनवाई का आयोजन
राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, आयोग “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” नामक एक जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है। इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है।
जन सुनवाई 12 दिसम्बर, 2024 को दोपहर 01:00 बजे से भोपाल के जिला पंचायत हाल, ब्लॉक 03, पुराना सचिवालय, सुल्तानिया रोड पर आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
राष्ट्रीय महिला आयोग भोपाल और आसपास के सभी शहरों की महिलाओं से यह आग्रह करता है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुचाएँ। आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरत रहेगा। सुनवाई मे भाग लेने से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए साहिल कुमार मोबाइल नम्बर- 9891225547 से संपर्क किया जा सकता है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।