मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, विभिन्न जिलों से कांग्रेस नेताओं का आना शुरू हो गया है। सोमवार को भोपाल में विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम है। कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि सरकार के खिलाफ होने वाले इस प्रदर्शन में 50000 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पहली लाठी मेरी पीठ के ऊपर चलानी होगी: जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कुलगुरु श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार पहले से ही भोपाल पहुंच चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं के बंगलो पर विभिन्न जिलों से आने वाले नेताओं की भीड़ दिखाई दे रही है। प्रदर्शन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान जारी किया है। लिखा है कि "कल मेरे लाखों कार्यकर्ता भोपाल आ रहे है, अगर खाकी वाले गुंडों ने एक भी मेरे कार्यकर्ता पर लाठी चलाई तो पहली लाठी मेरी पीठ के ऊपर चलानी होगी। मैं भी अपनी पीठ लेकर तैयार हूँ।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं। सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। हजारों की संख्या में कई जिलों से गाड़ियां आ रही हैं। यह पार्टी का बड़ा आंदोलन है। इसमें सभी नेताओं की ताकत लगी है। जनता की आवाज को हजारों कार्यकर्ता भोपाल तक लेकर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार के भोपाल आवास पर हुई बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, प्रवीण पाठक और आरिफ मसूद सहित कई नेता मौजूद रहे।
पांढुर्ना में कांग्रेस पार्टी के 11 वाहनों को रोका गया
16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी भोपाल में विधानसभा घेराव करने जा रही है। इसके लिए रविवार शाम पांढुर्णा से 11 वाहनों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं राजधानी के लिए रवाना हुए। लेकिन इनके काफिले को पुलिस ने बाइपास पर रोक दिया। पुलिस ने एक भी वाहन को भोपाल नहीं जाने दिया। जिससे कांग्रेस नेता भड़क गए।
विश्वास काम्बे, जयंत घोड़े, ताहिर पटेल, पिट्ठू थर्माधिकारी, कैलाश पराड़कर, देवकांत मांडोगड़े , मोहित खान, भास्कर बालपांडे ने इसका विरोध किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस ने कांग्रेस के इस काफिले को रोका गया है। ताकि भोपाल में विधानसभा घेरने की रैली में कम संख्या में कांग्रेसी नेता पहुंच सके। इधर, थाना प्रभारी अजय मरकाम का कहना हैं कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान किसी के भी पास भोपाल जाने की अनुमति नहीं मिलने से उनको रोका गया है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।