BHOPAL NEWS - सरकारी शूटिंग अकादमी में अशोकनगर के छात्रा की संदिग्ध मृत्यु

मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस - DSYW में 17 साल के एक छात्र की संदिग्ध मृत्यु हो गई। उसकी डेड बॉडी छात्रावास में मिली है। शरीर में बंदूक की गोली मिली है। छात्र अशोकनगर का रहने वाला था। शूटिंग सीखने के लिए आया था। उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी हैं।

ASHOKNAGAR के यथार्थ रघुवंशी की भोपाल में मौत

रातीबड़ पुलिस थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को यथार्थ रघुवंशी नामक छात्र की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी छात्र राज्य की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी (Madhya Pradesh State Shooting Academy of Excellence) के छात्रावास में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि वह अकादमी में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संबंधित छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के बयान के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। 

पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है

रातीबड़ पुलिस थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा का मानना है कि, यथार्थ रघुवंशी ने अपनी प्रेक्टिस वाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस के पास आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं है। 

UPDATE - सीसीटीवी फुटेज में दिखा यथार्थ ने खुद को गोली मारी

हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है। जिस हॉल में यथार्थ ने खुद को गोली मारी, वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। हम यहां पर वीडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं और ना ही वीडियो का विवरण दे रहे हैं क्योंकि हम लोगों को इस तरह के काम सिखाना ही नहीं चाहते।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!