जैसा कि BhopalSamachar.com द्वारा पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया गया था कि, सौरभ शर्मा ने बिजनेस करने के लिए शासकीय सेवा से VRS नहीं लिया था बल्कि परिवहन विभाग के ब्लैक मनी डिपार्टमेंट को हेड करने के लिए, परिवहन विभाग की शासकीय सेवा से अनिवार्य सेवा निवृत्ति ली थी। आयकर विभाग को मिली एक डायरी से यह बात प्रमाणित हो गई है। इसके अलावा एक और नया खुलासा हुआ है। 50 करोड़ मूल्य के गोल्ड और निबंधों से भरी हुई इनोवा गाड़ी की सिक्योरिटी भोपाल पुलिस कर रही थी।
सौरभ शर्मा ने शासन की सेवा छोड़कर मंत्री की सेवा शुरू कर दी थी
आयकर विभाग को सौरभ शर्मा के समान में से एक डायरी मिली है। इस डायरी में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों के नाम नंबर और हिसाब किताब मिला है। इस डायरी से स्पष्ट हो गया कि सौरभ शर्मा VRS के बाद भी परिवहन विभाग में काम कर रहा था। पहले वह मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग में काम कर रहा था और VRS के बाद परिवहन मंत्री एवं परिवहन आयुक्त के लिए काम करने लगा था। डिपार्टमेंट का पूरा ब्लैक मनी ट्रांजैक्शन सौरभ शर्मा हैंडल करता था।
पुलिस वाले, इनोवा की सिक्योरिटी कर रहे थे
आयकर अधिकारियों का कहना है कि मेंडोरी में इनोवा कार में गोल्ड और कैश होने की सूचना अज्ञात सोर्स से मिली थी। मौके पर पहुंचने पर वहां कुछ पुलिसकर्मी पाए गए और उन्होंने कार में जांच से इनकार कर दिया। इसके बाद TI से लिखित में लेने के बाद पूरे मामले की जांच अकेले आयकर विभाग ने की है। आयकर अधिकारियों के इस बयान का, दूसरा अर्थ यह है कि, सब कुछ प्लानिंग के साथ चल रहा था और आयकर अधिकारियों के आने तक गोल्ड एवं नगर नोटों से भारी कार्य की सिक्योरिटी भोपाल पुलिस कर रही थी।
पुलिस ने लिखित में दिया- कार्रवाई नहीं करेंगे
पुलिस को गुरुवार शाम 4 बजे लावारिस कार की सूचना मिल गई थी। आधे घंटे बाद दो पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मी आते-जाते रहे, पर रात 11 बजे तक कार्रवाई नहीं की गई। फिर रात 11:30 बजे आयकर टीम मौके पर पहुंची। तब भी वहां 7-8 पुलिसकर्मी थे, जो धीरे-धीरे निकल गए। मौके पर एक हेड कॉन्स्टेबल ही बचा। कार्रवाई पर बहस चली तो पुलिस अफसर ने कार्रवाई नहीं करने की बात लिखित में दी।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।