मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रयागराज कुंभ मेला के लिए एक और स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन ओपन हुए हैं। यह ट्रेन मैसूर से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 06216 है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश में खंडवा, तलवडिया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों कि यात्रियों को लेते हुए कुंभ मेला जाएगी।
प्रयागराज कुंभ मेला के लिए रेलवे रिजर्वेशन
गाड़ी संख्या 06216 मैसूर-लखनऊ कुम्भ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 29 दिसंबर 2024 को मैसूर स्टेशन से रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे तलवडिया, 10.35 बजे छनेरा ,11.20 बजे खिरकिया, 11.58 बजे हरदा, 12.30 बजे बनापुरा, 13.10 बजे इटारसी, 15.35 बजे भोपाल, 18.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन प्रातः 04.00 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06216 मैसूर-लखनऊ कुम्भ मेला विशेष ट्रेन के स्टॉपेज
रास्ते में यह गाड़ी मैसूरु जंक्शन, मल्लेश्वरम, केएसआर बेंगलुरु सिटी जंक्शन, यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कदुरू, चिक्जाजुर, दावणगेरे, हावेरी, हुबली जंक्शन, धारवाड़, बेलगावी, घटप्रभा, मिरज जंक्शन, सांगली, कराड, पुणे जंक्शन, अहमदनगर, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, तलवडिया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 06216 मैसूर-लखनऊ कुम्भ मेला विशेष ट्रेन में 11 जनरल डिब्बे
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 07 स्लीपर डिब्बे, 11 सामान्य श्रेणी के डिब्बे एवं 02 एसएलआरडी डिब्बे शामिल हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।