BHOPAL NEWS - सीए फाइनल रिजल्ट, भोपाल की पांच लड़कियां मेरिट लिस्ट में

ICAI - The Institute of Chartered Accountants of India द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें भोपाल की पांच लड़कियों के नाम मेरिट लिस्ट में है।

CA हर्षिता परवानी भोपाल सिटी टॉपर

भोपाल की हर्षिता परवानी ने 600 में से 403 अंक प्राप्त कर भोपाल सिटी टॉपर का खिताब हासिल किया। महक शुक्ला ने 385 अंक और प्राची पुरोहित ने 383 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।आईसीएआई के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के भोपाल चैप्टर के अनुसार, इस बार भोपाल सेंटर से कुल 573 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 111 सफल हुए।

स्कूल के तुरंत बाद तैयारी शुरू कर दी थी

हर्षिता परवानी, जिन्होंने भोपाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अपनी सफलता का श्रेय समर्पण और परिवार के सहयोग को देती हैं। उन्होंने कहा, "मैंने स्कूल के बाद तुरंत सीए की तैयारी शुरू कर दी थी। मेरे भाई सागर परवानी, जो स्वयं सीए हैं और 2022 में अखिल भारतीय स्तर पर 25वीं रैंक हासिल कर चुके हैं, ने मुझे लगातार प्रेरित किया।"

टारगेट सेट कर लिया था

महक शुक्ला, जिन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया, ने कहा, "यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था। मैंने स्कूल में गणित और कॉमर्स की पढ़ाई के बाद सीए की तैयारी शुरू की और खुद को पूरी तरह लक्ष्य के प्रति समर्पित कर दिया।"

मुझे तो फर्स्ट अटेम्प्ट में ही क्लियर करना था

प्राची पुरोहित, तीसरे स्थान पर रहीं, अपनी सफलता को लेकर शुरू से आश्वस्त थीं। उन्होंने बताया, "मैंने पहले ही प्रयास में सीए परीक्षा पास करने का दृढ़ निश्चय किया था। परिवार के सहयोग और ध्यान केंद्रित रखने की वजह से मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाई।" 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!