मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासन द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगलिया छाप नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को, लोकायुक्त पुलिस द्वारा एक छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर दिया गया। कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त भोपाल द्वारा प्राचार्य विजय सिंह महोबिया गिरफ्तार
भोपाल में रिश्वतखोर प्रिंसिपल रंगे हाथ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगालिया छाप, नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राचार्य ने स्कूल में चल रही मेस के पिछले दो महीने के लंबित बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा ने की थी।
बिल पेमेंट फाइल पर साइन के लिए ₹50000 मांगे थे
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगालिया छाप, नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्राचार्य ने स्कूल की मेस के दो महीने से लंबित बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी। कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में रिश्वतखोरी पकड़ी गई
शिकायत की जांच के बाद ट्रैप दल का गठन किया गया। प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता गौरव शर्मा को केमिकल युक्त ₹50000 देकर भेजा गया। प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस शर्त पर की जांच में सहयोग करेगा एवं शिकायतकर्ता से किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क नहीं करेगा, प्राचार्य विजय सिंह को जमानत दे दी गई। उल्लंघन करने पर जमानत निरस्त करके एक और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।