---------

BHOPAL NEWS - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लापरवाही का आरोप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह ने स्वयं हितग्राहियों के पास पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन,आयुष्मान, लाड़ली बहना, संबल आदि का लाभ प्राप्त होने सम्बन्धी जानकारी ली। 

भोपाल के फंदाकलां, ईटखेडी छाप एवं बरखेडा नाथू गांव में अधिकारियों का दौरा

सीईओ श्री सिंह ने ग्राम पंचायत फंदाकलां, ईटखेडी छाप एवं बरखेडा नाथू पहुंचकर हितग्राहियों से समक्ष में चर्चा कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी एवं उनसे योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत फंदा श्री शंकर पांसे, एपीओ संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

भोपाल जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता आशा शर्मा निलंबित

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत निरीक्षण के दौरान संपर्क अभियान में लापरवाही करने पर सीईओ ने आंगनबाडी कार्यकर्ता आशा शर्मा को निलंबित किये जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। इसके साथ ही संपर्क अभियान में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सतत संपर्क कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की अवधि 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचूरेशन लाया जाये एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदाय किया जाए। अभियान के समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी एवं संपर्क दल बनाये गए है, जो सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने का कार्य करेंगे। सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदन की एन्ट्री सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शिविर प्रभारी की होगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });