BHOPAL NEWS - मोती नगर वालों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र में मोती नगर के निवासियों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके, कलेक्टर से निवेदन किया है कि, उन्हें मोती नगर से हटने से पहले उनके विस्थापन के पर्याप्त इंतजाम किया जाए। उन्होंने बताया कि वह लोग पिछले 40 साल से मोती नगर में निवास कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि, मोती नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

हम सरकार के साथ हैं: मनोज शुक्ला

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज मोतीनगर के अनेक रहवासियों के साथ अपने विस्थापन की समस्या को लेकर कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह से चर्चा करने के लिए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से वादा भी किया था कि जो जहां निवास कर रहे हैं उन्हें वहीं बसाया जाएगा। फिर इनकी बस्ती को बिना व्यवस्थापन के क्यों हटाया जा रहा है, यह भी सोचनीय है कि यहां निवासरत परिवार बेघर हो जाएगे वे कहां जाएंगे। यहां के रहवासी प्रदेश सरकार के साथ हैं और सरकार को सहयोग भी देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी मांग है कि मोतीनगर के रहवासियों को हटाने से पहले उन्हें उचित स्थान पर व्यवस्थापित (शिफ्ट) किया जाए। नई जगह पर  सभी मूलभूत आवश्यकताएं और सुविधाएं भी हों। 

अगली बार मां के घर के सामने धरना देंगे

शुक्ला ने यह भी कहा कि क्या मोतीनगर बस्ती को इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि ये मुस्लिम बस्ती है? उन्होंने कहा कि अगर इस सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जल्द ही वे मामा के घर के सामने सभी रहवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना देंगे और उनके द्वारा किया गया वादा उनको याद दिलाएंगे। इस अवसर पर तारिक अली, अमित खटीक, मुजाहिद सिद्दीकी, शानू खान, ज़हीर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, अलीम उद्दीन बिल्ले, मो राजिक, आशुतोष बिजोर, अनीस सलमानी, केशव मोरे, नीलोफर खान, नन्हे खान, खालिद कुरैशी आदि मौजूद थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!