केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के मुंह बोले भाई एवं शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से विधायक श्री प्रीतम लोधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि मैं डीएनए टेस्ट करवाने को तैयार हूं। सिर्फ इतना निवेदन करती हूं कि उसके बाद प्रीतम लोधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का एक और विवादित बयान
ED और लोकायुक्त की कार्रवाई का सामना कर रहे भोपाल के बिल्डर सौरभ शर्मा की ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति, सोना-चांदी और नगदी के मामले में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सब कुछ पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह का है। प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने में केपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके आगे प्रीतम लोधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, श्रीमती उमा शर्मा, कांग्रेस नेता एवं पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह की दूसरी पत्नी है। सौरभ शर्मा उनकी संतान है। विधायक प्रीतम लोधी ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है।
एक विधायक ने मेरे चरित्र की हत्या की है
सौरभ शर्मा की मां ने कैमरे के सामने अपना लिखित बयान पढ़ते हुए कहा कि, मैं सिर्फ निवेदन और अपील करना चाहूंगी, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से, आदरणीय मुख्यमंत्री जी से, कि मेरा निवेदन है और मेरा पूरा विश्वास है कि, आपके पद पर रहते हुए इस देश की हर मां बेटी का सम्मान और गौरव, आपका सम्मान और गौरव है। वह सुरक्षित है आपके हाथों में। बड़े दुख और वेदना के साथ मैं अपनी पीड़ा आप तक पहुंचाना चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने मेरे चरित्र की हत्या की है। सवाल एक महिला के सम्मान का है, मुझे आपसे पूरी उम्मीद है। अगर वह मेरे पुत्र का डीएनए करना चाहता है, तो मैं उसके लिए तैयार हूं। मेरा सिर्फ एक ही निवेदन है कि यदि उसका आरोप गलत साबित होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार, कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह ने इस मामले में समाचार के लिखे जाने तक, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
---
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।