Bhopal Railway Station Emergency Medical Private Hospital - भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट अस्पताल

भोपाल रेल मंडल और अथर्व ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान से भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी द्वारा किया गया। उल्लेख अनिवार्य है कि, यह एक प्राइवेट अस्पताल है। प्रत्येक मेडिकल सर्विस के विरुद्ध फीस वसूल की जाएगी। हालांकि उद्घाटन के समय मेडिकल रूम में रेट लिस्ट नहीं लगी थी।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट अस्पताल, DCM कटारिया द्वारा लोकार्पित

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता दी जा सके। इस इमरजेंसी मेडिकल रूम में यात्रियों को 24x7 विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, ऑक्सीजन सिलेंडर, और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगी। इसके अलावा, नेब्यूलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। 

यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेकअप की सुविधा दी गई है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है। साथ ही, इस मेडिकल रूम में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके।

इस इमरजेंसी मेडिकल रूम की एक विशेषता यह है कि इसमें मौजूद प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को आपातकालीन चिकित्सा सहायता देने के लिए भी तैयार रहेगा। यदि किसी ट्रेन में किसी यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना प्राप्त होती है, तो यह टीम ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचते ही उस यात्री को सहायता प्रदान करेगी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (रेलवे अस्पताल) डॉ. अजय डोगरा ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस इमरजेंसी रूम के माध्यम से यात्रीगण अब रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) श्री श्याम नागर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे ,अथर्व ज्योति हॉस्पिटल की मेडिकल टीम सहित अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित यात्रियों ने इस पहल की सराहना की और इसे रेलवे की यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!