मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान पर शुक्रवार की आधी रात बादलों की गोलबंदी हो गई और राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके कारण ब्लैक आउट हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि, पश्चिम के समुद्र से आए घने काले बादल भोपाल में वीकेंड पूरा करके ही वापस जाएंगे।
BHOPAL TODAY - बारिश और बिजली के कारण शनिवार की सुबह खराब हो गई
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भोपाल में ओलावृष्टि का अलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया था परंतु बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार की रात जब बारिश शुरू हुई तो, भोपाल में पब्लिक को डबल परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तरफ बारिश हो रही थी और दूसरी तरफ बत्ती गुल हो गई थी। बिजली कंपनी का मैनेजमेंट इतना ज्यादा खराब है कि, भोपाल के कई इलाकों में दोपहर 12:00 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। शनिवार की सुबह भोपाल के लाखों लोग बिजली कंपनी के कारण परेशान हुए।
भोपाल मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 28 दिसंबर यानी शनिवार को भी भोपाल के आसमान पर बादलों का कब्जा रहेगा और वेस्टर्न डिस्टरबेंस है, बादलों का जब जहां पर मन करेगा, वहां बारिश हो जाएगी। कोई भी वैज्ञानिक उनके मूड का पता नहीं लग सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि, रविवार को दिन के समय बादल, सूरज की किरणों को भोपाल की जमीन तक जाने की इजाजत देंगे। यह बिल्कुल वैसे ही होगा जैसे कलेक्टर कर्फ्यू में कुछ समय की राहत देते हैं। सोमवार को सब लोग अपने काम पर जा सकते हैं क्योंकि बादल भी भोपाल छोड़कर कहीं और चले जाएंगे।
भोपाल लेटेस्ट सैटलाइट इमेज: 12:30 बजे
सेटेलाइट द्वारा कैप्चर किए गए चित्रों के आधार पर यह वीडियो क्रिएट किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम इलाकों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन भोपाल में घने बादल छाए हुए हैं। अब्दुल्लागंज के आसपास के इलाकों में बारिश भी हो रही है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।