Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं। अगले डेढ़ महीने में आप काम से कम ₹300000 कमा सकते हैं। इसी दौरान आपका बिजनेस जम जाएगा और फिर लंबे समय तक ₹100000 महीने एवं इससे अधिक की कमाई होती रहेगी।
Best business opportunity ideas for beginners
दिनांक 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। यह मेला दिनांक 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। आप कहेंगे कि यह सब कुछ हमको भी पता है, लेकिन हम प्रयागराज में जाकर दुकान नहीं लगा सकते, परंतु कृपया रुकिए और यह भी पढ़िए। महाकुंभ 2025 में 25 करोड लोगों की पहुंचने की संभावना है। अर्थात आपके शहर से भी हजारों लोग जाएंगे। यह मेल 12 वर्ष में एक बार लगता है, अर्थात ज्यादातर लोगों को कुंभ मेला जाते रहने का अनुभव नहीं है। ऐसे लोगों की मदद करके आप अपना बिजनेस स्थापित कर सकते हैं। यह एक शानदार बिजनेस अपॉर्चुनिटी है।
कुंभ मेला किट डिजाइन कीजिए और उसकी बिक्री शुरू कर दीजिए। कुंभ मेला किट में कौन-कौन सी वस्तुएं हो सकती हैं, चलिए लिस्ट बनाते हैं:-
- Tent - छोटा या बड़ा तंबू किराए पर दे सकते हैं या बेच भी सकते हैं।
- Sleeping Bag and Mat - सभी यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है।
- Dry Food - ताकि स्वस्थ रहें और भूख की व्याकुलता के कारण कोई ऐसी चीज नहीं खाना पड़े जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
- Water Bottle - वैसे तो बहुत पानी मिल जाएगा परंतु एक बोतल हमेशा होनी चाहिए।
- First Aid Kit - दवाइयाँ, बैंडेज, और एंटीसेप्टिक।
- Hygiene Kit - साबुन, हैंड सैनिटाइज़र, फेस मास्क।
- Comfortable Shoes - लंबी दूरी तक पैदल चलने के लिए।
- Travel Map - मेला क्षेत्र और प्रमुख स्थानों को समझने के लिए।
- Mobile Apps - कुंभ मेले की जानकारी और दिशा-निर्देश के लिए।
- Worship Items - पूजा सामग्री, अगरबत्ती, दीपक, घी इत्यादि।
- Clothes for Holy Bath - गंगा स्नान के लिए पारंपरिक वस्त्र।
- Weather Appropriate Clothing - ठंड बचाने वाले कपड़े।
- Mobile Charger and Power Bank - बैकअप के लिए।
- Holy Dip at Sangam - तिथियों और समय की जानकारी।
- ID Proof Holder - ताकि पहचान पत्र कहीं गुम ना हो जाए।
इसके अलावा वह सारी वस्तुएं जो आप सोच पा रहे हैं या फिर अपने बिजनेस की तैयारी के दौरान आपको पता चल जाएगी।
निश्चित रूप से यह एक मेले की कमाई है जो अस्थाई होती है परंतु आपका बिजनेस स्थाई हो सकता है। कृपया सभी ग्राहकों की लिस्टिंग करें। उनके नाम और नंबर आपके पास होने चाहिए। शुरुआत में कुंभ मेला किट के नाम से प्रचार प्रसार करेंगे और फिर 15 दिन बाद अर्थात 1 फरवरी से प्रचार अभियान में "कुंभ मेला एवं तीर्थ यात्रा किट" लिखना शुरू कर देंगे। 26 फरवरी के बाद "तीर्थ यात्रा किट" आपका बिजनेस है और आपके पास तीर्थ यात्रियों की लिस्ट भी है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी इस बिजनेस को बड़े मजे से कर सकते हैं। इस बिजनेस की सफलता, प्रचार अभियान पर डिपेंड करती है और इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कैसे करना है, यह आपसे बेहतर कौन जानता है। यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है तो एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग मिलने के बाद बाजार में दुकानदारों से सामान लेकर किट बना दीजिए और जब ग्राहक से पैसा मिले तो दुकानदारों को दे दीजिए। प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा काम होगा परंतु खाली हाथ घर बैठे रहने से तो अच्छा है।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए तो सफलता की बड़ी संभावना है, क्योंकि महिलाओं को कोई भी ट्रैवल किट डिजाइन करना और उसे कम से कम कीमत में रेडी कर देने का हुनर आता है। शुरुआत घर से कर सकते हैं और जब ताबड़तोड़ ऑर्डर मिलने लगे तो बाजार में या किसी भी ऐसी लोकेशन पर जहां लोगों का आना-जाना आसान हो, दुकान ओपन कर सकते हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए यह सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी हो सकती है। आने वाले दो महीना में इससे ज्यादा हाई रिटर्न शायद ही किसी और बिजनेस से मिल सकता हो। बिल्कुल वैसा ही प्लान कीजिए जैसे बाजार में SALE लगाई जाती है। प्रचार प्रसार भी बिल्कुल इसी तरीके से कीजिए। 25 करोड़ बहुत बड़ी संख्या होती है। इस अवसर का पूरा लाभ उठाइए।
Profitable business ideas in india
गजब का प्रॉफिट है। किसी प्रोडक्ट में 50% तो किसी प्रोडक्ट में 200% तक मुनाफा होगा, क्योंकि इस लिस्ट में कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो सामान्य बाजार में मिलते ही नहीं है। और फिर केवल तीर्थ यात्रा कट क्यों हर प्रकार की यात्रा के लिए उपयुक्त सामान की दुकान स्थापित कर सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।