Business ideas - दुकान या घर, डेढ़ लाख का सामान और ₹50000 महीने की कमाई

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह बिजनेस आइडिया उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जिनके पास कोई स्पेशल स्किल नहीं है। किसी कारण से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए या फिर जिनकी लाइफ में कोई ऐसी वजह है जिसके कारण नौकरी नहीं कर सकते, दिनभर दुकान में नहीं बैठ सकते। इस बिजनेस को आप दुकान या घर कहीं से भी कर सकते हैं। सिर्फ डेढ़ लाख रुपए का सामान खरीदना है और ₹50000 महीने की कमाई नियमित रूप से होती रहेगी। 

Best business opportunity ideas for beginners

पूरे देश में हर रोज नए-नए घर बन रहे हैं। सरकार की भी बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं। किसी और फ्री में घर मिल रहा है, किसी को डिस्काउंट मिल रहा है और किसी को होम लोन में सब्सिडी मिल रही है। घर बनाना या खरीदना एक बात है परंतु इसका मेंटेनेंस सबसे बड़ी बात है। होम मेंटेनेंस के कुछ उपकरण ऐसे होते हैं जिनकी जरूरत साल भर में 2-4 बार पड़ती है। उन्हें खरीदना और संभाल कर रखना, अनावश्यक और मुश्किल काम है। पहले भारत में कम्युनिटी कल्चर था। मैं आपको अपनी घास काटने की मशीन दे देता था और आप अपनी ड्रिलिंग मशीन मुझे दे देते थे, लेकिन अब वह बात नहीं है। यही वैक्यूम आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। 

Best Business Plan minimum investment

Home maintenance equipment rental service शुरू कर दीजिए। सिंपल टूल किट से लेकर, ड्रिलिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, लैडर यहां तक की घास काटने की मशीन तक सब कुछ आपके पास होना चाहिए। यह सारे उपकरण अच्छी क्वालिटी के केवल एक बार खरीदने हैं। इनकी लाइफ काफी अच्छी होती है। लंबे समय तक चलते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, YouTube, Google Business इत्यादि तरीकों से सबको अपने बारे में बताइए। जिसको जिस उपकरण की जरूरत होगी वह आपके पास से किराए पर ले जाएगा। आप लोगों को उनकी जरूरत का सामान दे रहे हैं इसलिए दुकान या घर कुछ भी हो लोगों को फर्क नहीं पड़ता। वह आएंगे और ले जाएंगे। यदि आप होम डिलीवरी और कलेक्शन कर सकते हैं। तो आपकी कमाई थोड़ी ज्यादा हो जाएगी। 

Best Business Plan without investment

यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए डेढ़ लाख रुपए भी नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। फिर भी आप बिजनेस कर सकते हैं। आपके क्षेत्र में जो लोग आपके परिचित हैं, जिनसे आपका अच्छा व्यवहार है। उन्हें बताइए कि आप Home maintenance equipment rental service शुरू करने जा रहे हैं। यदि आप कोई उपकरण फाइनेंस कर देते हैं तो जब तक आपका लोन रीपेमेंट नहीं हो जाता तब तक आपके लिए यह सर्विस पूरी तरह से फ्री रहेगी। इस प्रकार आपको कम्युनिटी लोन विदाउट इंटरेस्ट मिल जाएगा, और आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा।

best new unique business ideas in hindi for students 

बिल्कुल परफेक्ट बिजनेस आइडिया है। कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थियों को ऐसा ही तो कुछ चाहिए। समय की कोई पाबंदी नहीं है। यदि आप कॉलेज या कोचिंग में है तो कोई दूसरा व्यक्ति भी ग्राहक को उपकरण दे सकता है। या फिर आप बाद में, उनके घर पर जाकर डिलीवरी कर सकते हैं। पढ़ाई भी चलती रहेगी और कमाई भी होती रहेगी। 

Business ideas for women in india 

भारत की आधी महिलाएं, खासतौर पर हाउसवाइफ इसी प्रकार के पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश में होती है। वर्क फ्रॉम होम करने से अच्छा है वर्क फ्रॉम बिजनेस किया जाए। करने के लिए कुछ भी नहीं है। केवल कम्युनिकेशन संभालना है। सोशल मीडिया अपडेट करना है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी के लिए भी एक परफेक्ट और सूटेबल बिजनेस आइडिया है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट पर हैंडसम इनकम तो बन ही जाएगी। टाइम पास होता रहेगा और अपने क्षेत्र में कई लोगों से व्यवहार बन जाएगा। यह तो आप जानते ही हैं कि जिस व्यक्ति का लोकल में व्यवहार अच्छा होता है, वह व्यक्ति कई दूसरे मामलों में भी पावरफुल हो जाता है। 

Profitable business ideas in india 

फायदा ही फायदा है। ज्यादातर उपकरण ऐसे हैं दिन में कुछ भी खराब नहीं होता। यदि उपकरण का किराया उसकी कीमत का एक प्रतिशत भी लिया तो 100 दिन में उपकरण फ्री हो जाएगा। इसके बाद जितना भी किराया आएगा 100% आपका नेट प्रॉफिट है। यदि आप दुकान खोलते हैं तो आपको किराया और बिजली बिल पर कुछ अमाउंट खर्च करना पड़ेगा परंतु दुकान की स्थिति में आपकी कमाई और ज्यादा बढ़ जाएगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!