CTET दिसंबर 2024 का आयोजन 14 DECEMBER 2024 (15 DECEMBER 2024 भी यदि अभ्यर्थियों की संख्या किसी परीक्षा शहर में ज्यादा हुई तो) को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए अब मात्र 7 दिनों का ही समय बचा हुआ है। अब जरूरी है कि आपको अपनी तैयारी को एकदम Focused और OMR SHEET के सर्कल्स को बिल्कुल "मछली की आंख" की ध्यान में रखते हुए करना है। याद रखिए की TEST BOOKLET, INPUT है परंतु आपका OUTPUT, OMR SHEET ही है। याद रखिए कि इनपुट और प्रोसेस को कोई नहीं देखेगा सिर्फ आउटपुट को ही देखते हैं और वही चेक होता है और उसी से आपका रिजल्ट डिसाइड होगा।
CTET केवल Qualifying Exam है
मोस्ट इंपॉर्टेंट बात यह है कि इस बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Teacher Eligibility Test) एग्जाम ऑफलाइन हो रहा है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि नेक्स्ट ईयर ऑनलाइन हो जाए। ऑनलाइन एग्जाम में बहुत सारे पेपर होने की वजह से कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए बेहतर होगा कि आप अभी इन्हीं 7 दिनों में अपनी तैयारी को बूस्ट करें और CTET Exam किसी भी तरह "By Hook Or Crook" Qualify करके ही मानें। चूँकि यह एक क्वालीफाइंग एक्जाम है और इसमें आपका किसी से कोई कंपटीशन नहीं है। आपको सिर्फ अपनी कैटेगरी में अपने क्वालीफाइंग मार्क्स से मतलब है, ना कि आपको किसी Merit या Cut off के पीछे भागना है। इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटा टारगेट ही सेट करें क्योंकि कई बार बड़े टारगेट के कारण हम छोटा टारगेट देख ही नहीं पाते जो की आसान भी होता है और हमारे पास ही होता है।
HOW TO QUALIFY CTET EXAM IN 7 DAYS
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में ही 90 मार्क्स CDP (Child Development and Pedagogy) के होते हैं, यानी बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र जो कि किसी न किसी रूप में सब्जेक्ट के साथ या अलग से होता है। जो पूरी तरह आपकी समझ के ऊपर निर्भर करता है। इसे सॉल्व करने के लिए आप अपने आसपास, घर- परिवार के बच्चों को उनकी Age के हिसाब से अपने दिमाग में सेट कर लीजिए। जैसे - 0 से 2 साल तक का कौन सा बच्चा आपने देखा है और वह क्या-क्या कर लेता है, कब उसने पलटना शुरू कर दिया था, कब पेट के बल चलता था, कब वह घुटने चलने लगा, कब उसने थोड़े शब्द बोलना शुरू कर दिए, कब वह चीजों को पकड़ने लगा यह सब आपको क्वेश्चनों को प्रैक्टिकली समझने में काफी मदद करेगा।
TIP & Trick to Solve Language Pedagogy 1 & 2
Language section में आने वाली CDP बच्चों की सुनने, बोलना,पढ़ने, लिखने (LSRW) की प्रक्रिया से संबंधित होती है और इसे यदि आप इसी क्रम से याद रख लेंगे की तो आपके पांच क्वेश्चन कम से कम इसी से संबंधित होंगे क्योंकि सबसे पहले बच्चा सुनता है सुन-सुन के जब पक जाता है तो बोलना शुरू कर देता है। इसी तरह यदि पढ़ने की बात करें तो पहले बच्चा उंगली रखरख के पढ़ना सीखना है और इसके बाद सबसे आखिर में वह लिखना सीखना है, क्योंकि लिखने की प्रक्रिया सबसे जटिल होती है। इसे आप "LSRW" या "सुबोपलि" से याद रख सकते हैं और यह ट्रिक आपको दोनों ही लैंग्वेज, Language 1 और Language 2 में बराबरी से काम आएगी।
CTET SPECIAL ARTICLES FOR OMR SHEET FILLING, OMR SHEET DOWNLOAD, OMR SHEET PDF, OMR SHEET SAMPLE
1. CTET 2024 OMR SHEET को फटाफट कैसे भरें, ओएमआर शीट भरने का सही तरीका Part 1 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
2. CTET omr sheet 2024 pdf download for practice, भरने का सबसे सही और सरल तरीका पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3. CTET EXAM Tips and Tricks - OMR शीट को फटाफट कैसे भरें PART 3 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
4. CTET DEC 2024 उम्मीदवारों को सेंटर सिटी एलॉटमेंट यहां देखें, डायरेक्ट लिंक, PRE-ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article ✒ SHAILY SHARMA (CTET PAPER 1& 2 QUALIFIED) अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।