Death Clock AI App सही है या गलत, कौन और क्यों प्रमोट कर रहा है, यहां पढ़िए

Death Clock AI App पिछले तीन-चार दिनों में सुर्खियों में आ गया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में Artificial Intelligence का उपयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल एप आपके जीवन शैली और आदतों के आधार पर आपकी Life Expectancy का अनुमान लगाने में सक्षम है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को न केवल स्वास्थ्य प्रेमी बल्कि अर्थशास्त्री और फाइनेंशियल प्लानर भी अपने बिजनेस में उपयोग करने लगे हैं। 

Death Clock AI Mobile App बेसिक मार्केटिंग प्लान फेल हो गया था

Death Clock AI Mobile App को डेवलप करने वाले Brent Franson का दावा है कि उसने 1200 से अधिक Life Expectancy का अध्ययन और 53 मिलियन प्रतिभागियों के डाटा सेट का उपयोग किया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन व्यक्ति की डाइट, एक्सरसाइज, स्ट्रेस लेवल और स्लीप पैटर्न को कैलकुलेट करते हुए उसकी संभावित मृत्यु की तारीख की घोषणा करती है। मोबाइल एप्लीकेशन जुलाई में लांच हुई थी। माना गया था कि हेल्थ इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए लोग अपने क्लाइंट्स को आकर्षित करने के लिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को प्रमोट करेंगे परंतु कोई खास लाभ नहीं हुआ। अब तक सिर्फ 1.25 लाख डाउनलोड मिले। 

Life Insurance वाले इस मोबाइल ऐप का फायदा उठा रहे हैं

Death Clock AI Mobile App की मार्केटिंग टीम ने अब अपने मोबाइल एप्लीकेशन को प्रमोट करने के लिए दो नए रास्ते तलाश लिए हैं। अर्थशास्त्री और दुनिया भर में फैले हुए फाइनेंशियल प्लानर्स इस मोबाइल एप्लीकेशन खुद जबरदस्त प्रमोट कर रहे हैं। इसके माध्यम से यूजर की मृत्यु की संभावित तारीख निकालकर उसके लिए Life Insurance प्लेन बेचे जा रहे हैं, पेंशन फंड की प्लानिंग की जा रही है। हेल्थ इंश्योरेंस के डिसीजन दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों की लाइफ के इंपॉर्टेंट फाइनेंशियल डिसीजन बनाने के लिए इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा है। लोगों को जब एक बार अपनी मृत्यु की तारीख का पता चल जाता है तो वह किसी भी पेंडिंग डील को फटाफट डिसाइड कर लेते हैं। 

Death Clock AI Mobile App का भारत में क्या होगा

यह मोबाइल एप्लीकेशन भारत में पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में है। भारत में कर्मयोगी लोग जिंदगी को गंभीरता से लेते हैं, मौत को गंभीरता से नहीं लेते। कुछ लोग इस मोबाइल एप्लीकेशन को एक चुटकुले की तरह लेंगे और अपनी नहीं अपने पड़ोसी की मृत्यु की तारीख निकालेंगे। उन्हें इस बात पर संतोष होगा कि, मेरे पड़ोसी की मृत्यु मुझे पहले हो जाएगी। अमेरिका में लोग लाइफ इंश्योरेंस ले रहे हैं, भारत में लोग LOAN लेंगे। यह टेस्ट एंड ट्रायल की धरती है। 90 वर्ष उम्र के दादाजी की मृत्यु की तारीख निकालकर, ट्राई करके देखेंगे मोबाइल एप्लीकेशन में दम है या नहीं। और हां, भारत के SEO एक्सपर्ट अपने काम पर लग जाएंगे। 1 जनवरी 2025 से पहले पहले आपको ऐसी हजारों घड़ियां इंटरनेट पर मिल जाएंगी।

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!