FIITJEE DELHI की भोपाल ब्रांच के COO मनीष आनंद, CFO राजीव बब्बर और सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ एमपी नगर पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। 25 से ज्यादा विद्यार्थियों के पैरंट्स ने 3-5 लाख रुपए ठीक का आरोप लगाया है। कलेक्टर ने पेरेंट्स को आश्वासन दिया था कि वह FIITJEE वालों से बात करेंगे और सब की फीस वापस करवा देंगे। समाचार लिखे जाने तक, इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।
MP NAGAR POLICE ने FIITJEE वालों को बयान के लिए बुलाया था
भोपाल में, शनिवार को फिटजी कोचिंग के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने हंगामा किया था। एमपी नगर थाने में शिकायत की थी। उन्होंने कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। साथ ही एडवांस के रूप में जमा की गई फीस वापसी की मांग भी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया है।
FIITJEE DELHI तक पहुंची जांच की आंच
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जिन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। उनमें फिटजी के मुख्य परिचालन अधिकारी मनीष आनंद, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राजीव बब्बर और भोपाल ब्रांच के पूर्व सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव समेत एक अन्य शामिल हैं। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग के दिल्ली स्थित मैनेजमेंट से दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच में जो भी तथ्य आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
FIITJEE BHOPAL में 10 दिन से ताला बंद, 700 स्टूडेंट परेशान
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तैयारी कराने वाली दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच 10 दिन से बंद हैं। यहां कोई फैकल्टी पढ़ाने नहीं आ रही हैं। दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच मे करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन है। प्रति स्टूडेंट डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस ली जाती है। उधर, ये मामला भोपाल कलेक्टर तक भी पहुंचा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जाएगा। बच्चों की फीस वापस कराने के प्रयास करेंगे।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।