Google AI Tools - कर्मचारियों और स्टूडेंट के लिए गुड न्यूज़, Help me create

कॉर्पोरेट कंपनियों और प्राइवेट कंपनियों की कर्मचारी और हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। Google ने एक ऐसे फीचर को रोल आउट करने का फैसला लिया है, जिसके कारण ऐसे काम, जिन्हें आप ऑफिस के बाद, घर में भी किया करते हैं, बेहद आसान हो जाएंगे और आप पलक झपकते ही डॉक्यूमेंट तैयार कर पाएंगे। 

Google Doc Help me write क्या है

Google Doc Help me write एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फीचर का नाम है। जो वाकई में घंटों के काम को मिनिटों में पूरा कर रहा है। इसके माध्यम से आप long-form document तैयार कर सकेंगे, जिसमें cover images, in-line images, stylized text, tables, और आपके Drive files की सामग्री शामिल हो सकती है। अब से पहले तक इस प्रकार का काम करने के लिए कर्मचारियों को, ऑफिस टाइम खत्म होने के बाद भी काम करना पड़ता था, या फिर वह अपने घर के बेडरूम में बैठकर डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट करते थे। भारत में करोड़ों लोगों को अपना काम लास्ट मिनट में करने की आदत है। यह फीचर ऐसे आलसी और लापरवाह लोगों के लिए गूगल का वरदान साबित होता है। 

Google Doc Help me write का उपयोग कैसे करें

यह विकल्प आपके द्वारा नया document खोलने पर पेज के शीर्ष पर उपलब्ध होगा। इसे File > New > Help me create के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है। जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आप उस प्रकार के document का विवरण दे सकते हैं जिसे आप बनाना चाहते हैं और “@filename” का उपयोग करके अपने Drive files की सामग्री को जोड़ सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इसमें sample prompts भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

फिलहाल यह फीचर केवल अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया है। 16 दिसंबर से इसे रोल आउट करना प्रारंभ किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि, 9 जनवरी 2025 तक यह फीचर पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगा। विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!