HANS TRAVELS MUMBAI to INDORE लग्जरी बस में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया तब कहीं जाकर ड्राइवर ने बस को रोका। बस में 40 यात्री सवार थे। सभी जान बचाने के लिए बस से नीचे उतर गए परंतु उनका सामान बस के साथ जल गया।
हंस ट्रेवल्स की बस टेक्निकल फिट नहीं थी
घटना मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के सेंधवा इलाके में हुई है। यात्रियों ने बताया कि, हंस ट्रैवल्स की बस शनिवार शाम करीब 5 बजे मुंबई से इंदौर के लिए निकली थी। यह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट चल रही थी। टायरों के ब्रेक लाइनर चिपक रहे थे। इसकी जानकारी ड्राइवर को भी थी लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया। घटना से करीब एक घंटा पहले ही ड्राइवर और क्लीनर ने ब्रेक चेक किए थे। एक पैसेंजर विधि नागर ने कहा- मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह 10:00 बजे सत्यम ढाबे के सामने बस के टायर से धुआं निकलने लगा। हम सभी घबरा गए। शोर सुनकर ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे लगाया। यात्री जान बचाने के लिए नीचे उतर गए। इतनी ही देर में बस नहीं तेजी से आग पकड़ ली।
1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम रहा
ड्राइवर मुश्ताक ने कहा- हम इंदौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यात्री चिल्लाने लगे। देखा तो ड्राइवर साइड के टायर में से धुआं निकल रहा था। मैंने तुरंत बस रोकी। शायद शॉर्ट सर्किट हुआ था। मैंने यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तब तक बस ने आग पकड़ ली। हादसे के चलते इंदौर की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। वाहनों के सिंगल लेन से गुजरने के कारण करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। नांगलवाड़ी थाना और बालसमुद चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ट्रैफिक क्लियर कराया।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।