ICICI BANK INDORE के रिलेशनशिप मैनेजर ने 2 खातों में ऑनलाइन सेंधमारी करवाई - NEWS TODAY

भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट बैंकों में से एक आइसीआइसीआइ बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ बैंक के क्लस्टर मैनेजर द्वारा विजयनगर पुलिस थाने में अपराधिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। बताया गया है कि रिलेशनशिप मैनेजर ने 2 बैंक खातों में ऑनलाइन सेंधमारी के अपराध में मदद की थी। 

ICICI BANK मैनेजर में अकाउंट डिटेल में छेड़छाड़ कर पासवर्ड बदले

जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के कलस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार की शिकायत पर बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत और उसके साथी शिवम पर फर्जीवाडे का केस दर्ज किया है। जयदीप ने बताया कि अकाउंट एनालिसिस में पता चला कि दो अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें कमल ने कई बार चेक किया है। अकाउंट डिटेल में छेड़छाड़ कर पासवर्ड बदले गए हैं। एक अकाउंट से 5 लाख 64 हजार और दूसरे अकाउंट से 3 लाख 50 हजार निकाले गए।

कुछ अन्य अकाउंट में भी छेड़छाड़ हुई है

इस मामले में कमल से पूछताछ की तो उसने अकाउंट में छेड़छाड़ करने की बात कबूली। उसने बताया कि अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी दोस्त शिवम को दी थी। कमल को इसमें एक निश्चित कमीशन मिला। जयदीप के मुताबिक इस मामले में टीम को कुछ और अकाउंट में भी छेड़छाड़ होने की जानकारी मिली। जिसकी जांच बैक की सर्विलांस टीम कर रही है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!