मध्य प्रदेश के इंदौर और धार के 7 करोड़पति कारोबारी के यहां पर अहमदाबाद गुजरात और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की। इन सभी के खिलाफ क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में हवाला ट्रेडिंग करने का आरोप है। गुजरात में पकड़े गए एक रियल स्टेट कारोबारी के बयान के आधार पर इन सभी के यहां जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि, सभी कारोबारी एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
मनावर के व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई से बाजार बंद
बताया जा रहा है कि गुजरात के एक रियल स्टेट कारोबारी के हवाला कारोबार में बिटकॉइन में लेन-देन के तार इंदौर और धार के मनावर से जुड़े हैं। छापेमारी के लिए अहमदाबाद और भोपाल से आई आयकर अफसरों की टीमें देवास में ठहरी थी। गुरुवार सुबह कार्रवाई शुरू की। 70 से अधिक कर्मचारी करीब 30 वाहनों से धार के मनावर पहुंचे। मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा सहित क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसायी सावन पहाड़िया के यहां पर टीम जांच में जुटी हैं। मनावर में सुबह से इस बड़ी कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर के अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं।
SURESH MEHTA INDORE के ठिकानों पर छापा मार करवाई
इंदौर के कालानी नगर स्थित कॉटन कारोबारी सुरेश मेहता के निवास पर टीम ने सर्चिंग शुरू की है। यहां स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। इनकम टैक्स की एक टीम जंजीर वाला चौराहा स्थित डीएम टावर में सुरेश मेहता के ऑफिस भी पहुंची थी जो बंद मिला था। कालानी नगर में मेहता का घर और ऑफिस दोनों है। टीम मेहता के घर पर दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं। मेहता के देपालपुर स्थित वेयर हाउस पर भी एक टीम के पहुंचने की सूचना है।
इंदौर और धार के दागी व्यापारियों की लिस्ट
- सुरेश मेहता, SHRI VARDHAMAN TRADERS, कालानी नगर, इंदौर।
- सावन पहाडिया पेट्रोल पंप संचालक।
- रवि जैन, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी।
- बब्बू शाह, कॉलोनाइजर।
- अमित शर्मा, कॉलोनाइजर।
- जहिर शेख कॉलोनाइजर।
- सोनू शेख कॉलोनाइजर।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।