IPO GMP 107% सिर्फ 7 दिन में, एक से बढ़कर एक 9 कंपनियों से कमाई का मौका - WATCH

साल 2024 के आखिरी दिनों में स्टॉक मार्केट से जबरदस्त कमाई का मौका आया है। IPO LISTING GAIN वालों की तो बल्ले बल्ले हो गई है। एक से बढ़कर एक 9 कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं। कोई कंपनी LONG TERM INVESTMENT के हिसाब से शानदार है तो किसी कंपनी का HIGH GMP चल रहा है। 10% से लेकर 107% तक रिटर्न की संभावना है। 

Mamata Machinery IPO GMP

दिनांक 13 दिसंबर 2024 को कंपनी की ओर से आईपीओ प्राइस 243 रुपए अनाउंस किया गया था। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इसी दिन ₹75 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। तब से लेकर अब तक प्रीमियम की राशि लगभग हर दिन बढती आई है। 14 दिसंबर को 92 रुपए, 16 दिसंबर को 111 रुपए, 18 दिसंबर को ₹200 और आईपीओ के ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले 19 दिसंबर को प्रीमियम की राशि आईपीओ प्राइस 243 रुपए से अधिक 260 रुपए हो गई। 20 दिसंबर को आईपीओ के दूसरे दिन GMP में ₹10 की गिरावट आई है। इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को 243 रुपए के भाव से शेयर्स मिलेंगे और मार्केट में शेयर्स की डिमांड इसी प्रकार बनी रही तो स्टॉक एक्सचेंज में ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 493 रुपए मिलेगी। यानी अपने इन्वेस्टमेंट पर सिर्फ 7 दिन में 102.88%% रिटर्न मिलने की संभावना है। यह आईपीओ दिनांक 23 दिसंबर को क्लोज होगा।

DAM Capital Advisors IPO GMP 

कंपनी ने 15 दिसंबर तक अपना आईपीओ प्राइस ओपन नहीं किया था। 16 दिसंबर को 283 रुपए का अनाउंसमेंट किया गया। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में किसी दिन 108 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। 18 दिसंबर को 148 रुपए प्रीमियम और 19 दिसंबर यानी जिस दिन आईपीओ ओपन हुआ उस दिन प्रीमियम की राशि बढ़कर 170 रुपए हो गई, लेकिन दूसरे दिन 20 दिसंबर को प्रीमियम में ₹10 की गिरावट दर्ज की गई। आज की स्थिति में इस कंपनी के शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 443 रुपए हो गई है। लिस्टिंग वाले दिन तक यही डिमांड बनी रही तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को 56.54% का फायदा होगा। यह आईपीओ दिनांक 23 दिसंबर को क्लोज होगा।

Transrail Lighting IPO GMP Trend

दिनांक 16 दिसंबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 432 रुपए घोषित किया था। पहले दिन ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹120 रहा। 18 दिसंबर को GMP 145 रुपए और थें ई कोल्ड दिस दिसंबर को जब आईपीओ पर हुआ तो ग्रे मार्केट में 185 रुपए प्रीमियम पर क्लोजिंग हुई। दूसरे दिन 20 दिसंबर को प्रीमियम में ₹5 की गिरावट दर्ज की गई। इसके कारण ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹612 हो गई है। अर्थात 41.67% IPO LISTING GAIN का चांस बन गया है। यह आईपीओ दिनांक 23 दिसंबर को क्लोज होगा।

Senores Pharmaceuticals IPO GMP

कंपनी ने दिनांक 18 दिसंबर को 391 रुपए आईपीओ प्राइस ओपन किया। ग्रे मार्केट में GMP ₹150 पर सौदेबाजी शुरू हुई और कब से लेकर अब तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज की स्थिति में Senores Pharmaceuticals IPO Estimated Listing Price 541 है। जिसके कारण 38.36% फायदे की संभावना है। यह आईपीओ दिनांक 24 दिसंबर को क्लोज होगा। 

Newmalayalam Steel SME IPO GMP

कंपनी ने दिनांक 14 दिसंबर को आईपीओ प्राइस ₹90 घोषित किया था। तब स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की कोई डिमांड नहीं थी लेकिन आईपीओ के ओपन होने के ठीक 2 दिन पहले 18 दिसंबर को डिमांड बड़ी और ₹30 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। 19 दिसंबर को कोई परिवर्तन नहीं हुआ और आज 20 दिसंबर को जब आईपीओ ओपन हुआ है तब ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹30 ही है। इसके कारण Newmalayalam Steel SME IPO की Estimated Listing Price ₹120 हो गई है। अर्थात सिर्फ 7 दिन में 33.33% प्रॉफिट का चांस बन गया है। Newmalayalam Steel SME IPO की क्लोजिंग डेट 23 दिसंबर 2024 है। 

Sanathan Textiles IPO GMP

321 रुपए आईपीओ प्राइस पर स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में 17 दिसंबर को सिर्फ ₹25 प्रीमियम मिला था। 18 को ₹40 और आईपीओ ओपन होने वाले दिन 19 दिसंबर को GMP ₹70 था। आईपीओ ओपनिंग के दूसरे दिन 20 दिसंबर को जीएमपी में ₹25 की बड़ी गिरावट दर्ज हुई, और सौदेबाजी 45 रुपए प्रीमियम पर क्लोज हुई है। इस हिसाब से Sanathan Textiles IPO की Estimated Listing Price ₹366 है और ग्रे मार्केट प्रीमियम 14.02% है। यह GMP 33% से कम है लेकिन अलॉटमेंट की संभावनाएं ज्यादा है क्योंकि आईपीओ साइज 550 करोड़ है। आईपीओ की क्लोजिंग डेट 23 दिसंबर 2024 है।

IPO for LONG TERM INVESTMENT 

Carraro India, Concord Enviro Systems और Ventive Hospitality के आईपीओ का जीएमपी 15% से कम है और रिस्क मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे जीरो माना जाता है। इस हिसाब से इन कंपनियों में लिस्टिंग के साथ ही किसी भी प्रकार के मुनाफा की संभावना कम है लेकिन उपरोक्त तीनों कंपनियों और वह सभी कंपनियां जिनके HIGH GMP चल रहा है, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए नए सिरे से कैलकुलेशन किया जाना चाहिए। GMP से केवल कंपनी के शेयर्स की मार्केट वैल्यू का अनुमान लगाया जाता है। HIGH GMP का मतलब अच्छी कंपनी और LOW GMP का मतलब लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के नजरिए से खराब कंपनी नहीं होती है। 

STOCK MARKET IPO LISTING GAIN

सिर्फ 7 दिन के अंदर 30% कमाई भी काफी होती है और यदि 100% प्रॉफिट की गुंजाइश हो तो कहना ही क्या है। 9 कंपनियों में से 6 कंपनियों का GMP 30% से अधिक है। इस हिसाब से LISTING GAIN की पूरी संभावना है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अलॉटमेंट मिलेगा। कई लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता कि सभी कंपनियों के आईपीओ में एंगेज कर सकें, और फिर यदि पैसा है भी तो ऐसी किसी कंपनी के आईपीओ को अप्लाई ही क्यों करना है जिसमें शेयर्स के अलॉटमेंट की संभावना काफी कम हो। इसके लिए हमेशा आईपीओ साइज देखना चाहिए। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!